Dainik Haryana News

Bihar Boat Accident: बिहार में बड़ा हादसा नदी में नाव पलटने से कई बच्चे लापता

 
Bihar Boat Accident: बिहार में बड़ा हादसा नदी में नाव पलटने से कई बच्चे लापता
Muzaffarnagar  Boat Accident: आए दिन देश प्रदेश में बहुत सी हैरान कर देने वाली घटना सामने आती रहती हैं। ऐसा ही बड़ा हादसा बिहार के मुजफ्फर नगर में हुआ है , जहां नांव में सवार होकी स्कूल जा रहे बच्चे नदी में हादसे शिकार हो गए। Dainik Haryana News: Bagmati River Boat Accident(चंडीगढ़): बिहार के मुजफ्फरनगर में सुबह सुबह ही दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। बागमती नदी में एक नाव के पलटने से कई बच्चे लापता हैं। दरअसल बच्चे नाव में सवार होकर स्कूल जा रहे थे। बागमती नदी मे उतरते ही नाव ने पल्टा खाया और सभी बच्चे पानी के तेज बहाव में बह गए। इसके बाद तुरंत बचाव दल को सुचना दी गई और टीम इसमें लग गई। Read Also: World’s Most Expensive Alcohol : ये है दुनिया की सबसे महंगी शराब की बोतल, कीमत इतनी लेने से पहले सोच में पड़ जाते हैं ये अरबपति 15 से ज्यादा बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया है जबकी 10 से ज्यादा बच्चों के अब भी जापता होने की खबर है। ताजा मिली जानकारी के अनुसार सुबह नाव में सवार होकर 33 बच्चे स्कूल जा रहे थे, लेकिन किसी को क्या पता था कि इतना भयानक हादसा होगा। नाव पलटने से बच्चे नदी में बहते चले गए। घटना सुबह 10.30 से 11 बजे की है। बचाव दल को वहां भेज दिया गया है और बच्चों की तलाश जारी है। 10 के आस पास लोग अभी भी लापता हैं। इस घटना पर सीएम नीतीश कुमार ने भी कहा है कि बखव कार्य जारी है। Read Also: India’s Most Expensive School : भारत का सबसे महंगा स्कूल; जिसकी फीस 12 लाख रुपए, जानिए इसकी खासियत बचाव टीम को भेजा गया है और मामले को देखने के लिए मुजफ्फरनगर डीएम भी पहुंच चुके हैं। पीड़ित परीवारों को सरकार की और से हर प्रकार की सहायता दी जाएगी। NDRF और SDRF की टीम भी  बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंच चुकी हैं।