Dainik Haryana News

Bihar Politics: बीजेपी पर जमकर बरसे उमर अब्दुल्ला

 
Bihar Politics: बीजेपी पर जमकर बरसे उमर अब्दुल्ला
Meeting of opposition Parties: जैसे-जैसे बिहार में लोकसभा के चुनाव नजदीक आ रहै हैं, सियासी माहौल गर्म( Political atmosphere hot)होता जा रहा है। बिहार की राजधानी पटना में विपक्षी दलों की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में उमर अब्दुल्ला ( Omar Abdullah)भी शामिल थे। Dainik Haryana News: #Bihar Update(ब्यूरो): उमर अब्दुल्ला का कहना है कि जिस बैठक ने देश के दूसरे नंबर के सबसे शक्तिशाली वयक्ति को बोलने पर मजबूर कर दिया, तो वक्त ही बताएगा की ये फोटोशूट था या कुछ और। उमर अब्दुल्ला ( Omar Abdullah) का कहना है कि जिस बैठक ने BJP की पुरी लीडरशिप को बयान देने पर मजबूर कर दिया, इससे ही पार्टी की कामयाबी का पता चलता है। उमर अब्दुल्ला ने सरकार पर तंज कसते हुए जम्मू कश्मीर का भी मुद्दा उठाते हुए कहा की सायद ही कश्मीर का कोई ऐसा इलाका होगा जिस पर आतंकवाद का असर देखने को ना मिलता हो। Read Also: PM Narendra Modi: गीजा का पिरामिड देखने पहुंचे PM नरेंद्र मोदी राजौरी पूंछ का उदाहरण देते हुए कहा की आतंकवाद का असर अब उन इलाकों में भी देखने को मिल रहा है जिनमें कुछ साल पहले तक नहीं दिखाई देता था। इनके रहते कश्मीर में आतंकवाद खत्म नहीं होगा। उमर अब्दुल्ला ( Omar Abdullah)का कहना है कि हर एक इलेक्शन में बढ़ चढ़ कर भाग लिया जाएगा और किसी भी इलेक्शन का बायकाट नहीं किया जाएगा। हम सफलता की कामना करते हैं। उमर अब्दुल्ला ( Omar Abdullah)BJP सरकार पर मणिपुर हिंसा को लेकर भी बयान दिया। उमर अब्दुल्ला का कहना है कि लगभग पिछले 2 महिनों से मणिपुर जल रहा है, इसको लेकर किसी प्रकार का कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा। Read Also:  Metro Station : हरियाणा में बनने जा रहे 27 मेट्रो स्टेशन, सरकार ने दी मंजूरी दिल्ली से दूर होने की वजह से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा। साथ में मणिपुर में फिर से अमन शांति की कामना की है। उमर अब्दुल्ला ( Omar Abdullah) का कहना है कि बैठक का असर देखने के लिए 2024 तक इंतजार करना पड़ेगा। चुनाव के नजदीक आने से नेताओं की बयानबाज़ी आए दिन आ रही है। जैसे-जैसे चुनाव प्रकिया नजदीक आती जाएगी, महौल में गर्मा-गर्मी और देखने को मिलेगी।