Dainik Haryana News

Bikini Waxing : बिकिनी वैक्सिंग कराने से पहले जान लें ये जरूरी बात, वरना त्वचा हो सकती है खराब

 
Bikini Waxing : बिकिनी वैक्सिंग कराने से पहले जान लें ये जरूरी बात, वरना त्वचा हो सकती है खराब
Skin Care  : जैसा की आप जानते हैं अपने प्राइवेट पार्ट के साफ- सुथरा रखने के लिए महिलाएं बिकिनी वैक्सिंग कराती हैं। अगर आप भी ऐसा कुछ करती हैं तो हम आपको ये सब कराने से पहले कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जिनको आप ध्यान में रखें। बने रहें हमारे साथ। Dainik Haryana News,Bikini Waxing Tips(नई दिल्ली): आज के समय में बहुत सी महिलाएं ऐसी हैं जो बिकिनी वैक्सिंग(Bikini Waxing) कराती हैं लेकिन बहुत सी ऐसी भी हैं जो हेयर रिमूवल के लिए शेविंग, क्रीम,रेजर और भी बहुत सी ऐसी चीजें हैं जिनका इस्तेमाल महिला करती हैं। लेकिन ज्यादा दिनों के लिए हेयर रिमूवल करने के लिए बिकिनी वैक्सिंग(Bikini Waxing) की एक ऑप्शन बचता है। अगर आप भी ऐसा कुछ सोच रही हैं तो उसके पहले कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। READ ALSO :Mahendragarh News : एक ही गोत्र के लड़का-लड़की के शादी करने पर हंगामा

इन बातों का रखें ध्यान:

जब भी आप प्राइवेट पार्ट पर बिकिनी वैक्सिंग (Bikini Waxing) कराते हैं तो पहले स्किन पर एक्स फोलिएट करें उसके बाद स्किन नर्म हो जाती है। ग्रोथ को जितना कम रखेंगे उतना ही दर्द कम होगा। इसलिए आपको बालों को ट्रिम जरूर करना चाहिए। READ MORE :Sweet Dish : दुनिया का सबसे अनोखा गुलाब जामुन जो उगता है पेड़ पर पीरियड्स के दौरान व तीन दिन पहले कभी भी बिकिनी वैक्सिंग(Bikini Waxing) नहीं करानी चाहिए क्योंकि इन दिनों स्किन काफी सेंसिटिव हो जाती है और दर्द आप सहन नहीं कर पाएंगी। वैक्सिंग(Bikini Waxing) कराने से पहले योगा और पैरों की एक्सरसाइज करें और कराने के दो दिन तक हेवी एक्सरसाइज करने से बचें। वैक्सिंग कराने के बाद होने वाले दर्द से बचने के लिए बर्फ को लगाना चाहिए।