Dainik Haryana News

BJP और RSS के इतने अधिकारियों ने दिया इस्तीफा

 
BJP और RSS  के इतने अधिकारियों ने दिया इस्तीफा
Kaithal News : कैथल मे बीते दिन हुए एक घटनाक्रम के चलते राजपूत समाज में काफी रोष बना हुआ है जिसके चलते आज पूरे करनाल के राजपूत समाज के भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयं संघ से जुड़े हुए सैकड़ों की संख्या में लोग करनाल में सेक्टर 8 राजपूत धर्मशाला इकट्ठे हुए जिन्होंने कैथल घटनाक्रम पर नाराजगी जताते हुए अपने सभी पदों को छोड़ दिया है और सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए गुर्जर समाज का इस घटनाक्रम में सरकार के द्वारा साथ देने की बात कहते हुए रोष जाहिर किया है. Dainik Haryana News,BJP News(चंडीगढ): भारतीय जनता पार्टी के युवा के प्रदेश सचिव गुरप्रीत राणा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कैथल की घटना काफी निंदनीय है और इस घटना में सरकार का पूरा पूरा हाथ है क्योंकि अगर सरकार का हाथ नहीं होता तो उस दौरान ना ही राजा महिर भोज की मूर्ति का अनावरण होता और ना ही पुलिस के द्वारा वहां पर मौजूद राजपूत समाज के लोगों पर पुलिस के द्वारा लाठीचार्ज किया जाता. इसलिए राजपूत समाज में सरकार के खिलाफ काफी गुस्सा है जिसके चलते आज करनाल मे बीजेपी सरकार में और आर एस एस मे राजपूत समाज के लोगों के पास जितने भी पद थे सभी 98 लोगों ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है. बीजेपी युवा प्रदर्शन सचिव करनाल जिले के उपाध्यक्ष और करनाल के 98 लोगों ने बीजेपी के संघ को छोड़ दिया है। READ ALSO : Jawahar Navoday Vidyalay : जवाहर नवोदय विद्यालय करीरा में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर्नल देवेंद्र सिंह राजपूत महासभा सरक्षण ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कैथल हुए घटनाक्रम में बीजेपी सरकार आंखें बंद करके बैठी हुई है और उन्होंने हमारे समाज की परवाह ना करते हुए गुर्जर समाज का साथ दिया है जिसके चलते हमें काफी गुस्सा है और यह गुस्सा हमारा यही नहीं थमेगा हम आने वाले विधानसभा व लोकसभा चुनाव में बीजेपी पार्टी को वोट नहीं देंगे और उनकी खिलाफत करेंगे, राजपूत क्षत्रिय जात है, और हमने क्षत्रिय होने के नाते प्रण लिया है तब तक बीजेपी को माफ नहीं किया जाएगा तब तक हमारी बातों को नहीं माना जाएगा। करनी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल राणा राजस्थान से करनाल में पहुंचे थे जिन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हरियाणा ही नहीं दूसरे राज्यों में भी राजपूत समाज बीजेपी के खिलाफ खड़ा होगा क्योंकि बीजेपी की सरकार की बदौलत ही कैथल में राजपूत समाज के लोगों के ऊपर लाठी चार्ज की गई है और बीजेपी सरकार के पनहा के चलते ही गुर्जर समाज ने राजा महिर भोज के आगे गुर्जर लिखने का काम किया है जिसका हम विरोध करते हैं। आपको बता दें कि राजपूत समाज व गुर्जर समाज में पिछले काफी समय से कैथल में हुए घटनाक्रम के ऊपर तनातनी बनी हुई है कैथल में डांड चौक पर बीजेपी सरकार की तरफ से राजा मिहिर भोज की मूर्ति रखी गई. READ MORE :Milk Price : टमाटर के बाद अब दूध दाम ने पकड़ी रफ्तार,1 तारीख से होगी नई कीमतें लागू थी।जिसके आगे गुर्जर राजा मिहिर भोज लगा दिया गया है, इसका राजपूत समाज ने काफी विरोध किया। लेकिन मौजूदा विधायक कैथल लीलाराम गुर्जर हरियाणा के शिक्षा मंत्री कमर पाल गुर्जर( Education Minister Kamar Pal Gurjar) के चलते स्थानीय विधायक और स्थानीय गुर्जर समाज के लोगों के द्वारा गुर्जर राजा मिहिर भोज लिखी हुई मूर्ति का अनावरण कर दिया गया था। हालांकि इस मूर्ति का अनावरण शिक्षा मंत्री कवर पाल गुर्जर के द्वारा किया जाना था। लेकिन बवाल काफ़ी बढ़ता हुआ देख शिक्षा मंत्री ने इसका अनावरण ने किया जबकि स्थानीय विधायक लीलाराम गुर्जर और बीजेपी कैथल जिला अध्यक्ष अशोक गुर्जर के द्वारा मूर्ति का अनावरण किया गया था। इसके चलते आप पूरे हरियाणा में राजपूत समाज गुर्जर समाज के विधायक व मंत्रियों के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। इतना ही नहीं इनके साथ वह बीजेपी सरकार को भी निशाना बना रहे हैं और बीजेपी सरकार के खिलाफत करने की बात कर रहे हैं।