Dainik Haryana News

Black Bear And Tiger: जंगल में बाघ के पीछे-पीछे चल रहा था काला भालू, फिर जो देखकर सबके होश उड़ गए

 
Black Bear And Tiger: जंगल में बाघ के पीछे-पीछे चल रहा था काला भालू, फिर जो देखकर सबके होश उड़ गए
Tiger And Bear Fight: जंगल में अक्सर बहुत से जीव जंतुओं का निवास है, इनमे से कुछ तो खुंखार होते हैं और कुछ शांत स्वभाव के होते हैं। खुंखार जानवरों में से है बाघ, एक अंदभूत नजारा देखने को मिला जब एक काला जंगली भालू, बाघ के पीछे-पीछे चल रहा था तो बाघ ने लड़ने की वजाहे किया कुछ ऐसा जिसे जनकर आप भी हैरान रह जाएंगें। Dainik Haryana News: Tiger And Bear Viral Video(नई दिल्ली): सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा एक वीडियो बड़ा ही दिलचस्प है। इस वीडियो में एक और जंगल का बाघ है तो एक और जंगली भालू। वीडियो में दिखाया गया है कि एक बाघ जंगल में जा रहा था और उसके पीछे-पीछे एक काला जंगली भालू जा रहा था। बाघ ने भालू को देखा और लड़ने की वजाहे जमीन पर ही लैट गया और हिला तक नहीं, एक और भालू लड़ने के मुड़ में नजर आ रहा था, Read Also: Gold Price Hike : दीपावली पर इतना महंगा होने जा रहा सोना, चेक करें लेटेस्ट रेट भालू 2 पैरों पर खड़ा हो गया। भालू को मानव की उपस्थिति महसूस हुई तो वह एक साइड चला गया जबकी बाघ वहीं पर लेटा रहा। इस वीडियो को IFS अफसर रमेश पांड़े ने शेयर किया है। भालू और बाघ का यह दिलचस्प वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ऐसा लग रहा है जैसे दोनों एक दूसरे से बातें कर रहे हैं। Read Also: India Railway : ट्रेन में सफर के दौरान फट जाए टिकट तो एक मिनट में करें ये काम  बाघ, भालू को झुककर स्लाम कर रहा है तो दूसरी और भालू भी बाघ को पिछले 2 पैरों पर खड़ा होकर स्लाम कर रहा है।