BOM : इस सरकारी बैंक ने ग्राहकों को दिया तगड़ा झटका, जान लें अभी
Oct 13, 2023, 10:52 IST
Bank Interest Rate : अगर आप भी किसी सरकारी बैंक में खाता रखते हैं तो ये खबर आपके काम की है। एक सरकारी बैंक ने ग्राहकों को तगड़ा झटका दिया है जिसके बाद ग्राहक परेशान हैं। आइए जानते हैं कौन सा है वो बैंक। Dainik Haryana News,BOM Interest Rate Hike(ब्यूरो): बहुत से बैंकों ने कुछ दिन पहले ब्याज की दरों में बढ़ोतरी करी थी जिसके बाद ग्राहकों को लाभ मिला था। बैंक ऑफ महाराष्ट्र(BOM) ने भी कोष की सीमांत लागत आधारित ब्याज की दरों में वृद्धि करी थी। अभी बैंक की और से जानकारी दी गई है कि पर्सनल, होम, व्हीकल, जैसे लोग के लिए ब्याज की दर को तय करने के लिए इस्तेमाल की जान वाली एक साल की एमसीएलआर को 8.60 से बढ़ाकर 8.70 प्रतिशत कर दिया है। जो लागू किया जा चुका है। READ ALSO :Health Tips : क्या करें अगर गले में फस जाए मछली का कांटा इसके अलावा बैंक ने एफडी(FD) की ब्याज दरों में भी बढ़ोतरी का ऐलान किया है जो 12 अक्टूबर से लागू हो चुकी हैं। एफडी की ब्याज दरों में 1.25 प्रतिशत तक की दरों में बढ़ोतरी करी है। ब्याज दर में वृद्धि बैंक की तरफ से निर्धारित अवधि के अनुसार एफडी और स्पेशल सेविंग स्कीम( FD and special saving scheme) पर लागू होगी. बैंक ने एफडी 46 से 90 दिन वाली पर ब्याज की दरें 1.25 कर दी गई हैं। बैंक के इस फैसले से बिजनेस करने वाले लोगों को ज्यादा फायदा मिलेगा। वहीं, एक साल की जमा राशि वाली एफडी पर ब्याज की दरें 6.50 फीसदी करी हैं। एक साल से ज्यादा जमा राशि पर मिलने वाला ब्याज अब 0.25 से बढ़ाकर 6.25 कर दिया गया है। सीनियर सिटीजन( senior citizen) को एफडी पर 0.5 प्रतिशत का अतिरिक्त ब्याज मिलेगा. उन्हें 200 से 400 दिन की स्पेशल सेविंग पर 7.5 प्रतिशत का आकर्षक ब्याज दिया जाएगा. यानी बैंक की और से कम और लंबे समय के लिए निवेश करने वाले दोनों की ग्राहकों को अच्छा विकल्प दिया है। READ MORE :Railway News : कितना खर्च होता है 1 किलोमीटर रेल की पटरी बिछाने में