Bomb Found In Parcel : ऑर्डर किया था मोबाइल, पार्सल में निकला बम, क्या है मामला
Sep 1, 2023, 09:13 IST
Bomb Found In Parcel : आज का दौर ऑनलाइन का है सब लोग कुछ ना कुछ ऑर्डर किया था मोबाइल, पार्सल में निकला बम, क्या है मामला र्डर कर मंगवाते ही रहते हैं। ऐसा आपके साथ भी कई बार होता है जब आपको पार्सल में अपनी मंगवाई चीज की जगह दूसरी चीज मिलती है। लेकिन क्या आपके साथ ऐसा हुआ है कि मोबाइल की जगह पर बम आया हो। जी हां, ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला फोटो तेजी से वारल हो रहा है जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि मोबाइल फोन की जगह पर बम आता है। आइए जानते हैं इसके बारे में। READ ALSO :What Does It Look Like After Death : 5 हजार से ज्यादा मामलों पर शौध करने से चला पता, क्या दिखता है मौत के बाद Dainik Haryana News,Big Breaking(ब्यूरो): एक व्यक्ति ने ऑर्डर कर मोबाइल फोन मंगवाया लेकिन पार्सल में खोलकर देखा तो बंम मिलता है। व्यक्ति उसे देखते ही हैरान हो जाता है और कंपनी को फोन करता है। उसने अपनी फोटो शेयर करी है। दरअसल, ये मामला मैक्सिको का है जहां पर एक सख्श ने मोबाइल ऑर्डर किया था और पार्सल निकला। यह व्यक्ति गुआनाजुआतो के लियोन का है जो पैकेज पिछले सोमवार को आया था, उसकी मां ने उस पैकेट को अंदर रखा अपने काम पर लग गई। काम करने के बाद उसने अपने पार्सल को खोला तो ग्रेनेड निकला। उसने कंपनी को फोन किया और रक्षा मंत्रालय ने अधिकारियों ने उस व्यक्ति के निवास स्थान की घेराबंदी करी और पूरे मामले की जांच करी। READ MORE :Home Business : शुरू करे ऐसा बिजनेस हर रोज होगी 10,000 की कमाई सभी का सवाल है कि अखिर पार्सल में बम कहा से आया। देश में ड्रग्स बेचने वाले समूह बड़ी तादाद में हैं। वो आपस में भिड़ते रहते हैं। एक दूसरे का सफाया करने के लिए वो बम और अन्य हथियारों का इस्तेमाल करते हैं। 6 साल में पुलिस ने अकेले गुआनाजुआतो से ही 600 से ज्यादा विस्फोटक उपकरणों को जब्त किया है।