Dainik Haryana News

Tiger 3 Box Office Collection Day 12: टाइगर 3 की कमाई ने 12 वें दिन फिर किया निराश

 
Tiger 3 Box Office Collection Day 12: टाइगर 3 की कमाई ने 12 वें दिन फिर किया निराश
Box Office Collection Tiger 3: टाइगर 3 ने जिस हिसाब से शुरूआत की थी उस हिसाब से कमाई नहीं कर पा रही है। फिल्म जिस हिसाब से चल रही थी, आने से पहले जो फिल्म को लेकर उनके देखने वालों की एकसाइटमेंट थी उस पर फिल्म खरी नहीं उतर रही। टाइगर 3(Tiger 3 )ने पहले 3 दिन ही बंपर कमाई की है उसके बाद तो कनेक्शन गिरती ही चली गई। 12 वें दिन भी किया टाइगर 3 ने निराश। Dainik Haryana News: Tiger 3(चंडीगढ़): टाइगर 3 ने जबरदस्त कमाई के करते हुए दिवाली की के शुभ मौके पर शुरूआत की थी। लेकिन फिल्म के बीच में वो 3 मैच विश्व कप के आ गए। 2 सेमीफाइनल और एक फाइनल। उसके बाद से फिल्म कमाई के मामले में पिछड़ी ही रही है। फिल्म ने उतनी ही कमाई पहले तीन दिन में कर ली थी जितनी तो वो अगल 9 दिन में भी नहीं कर पाई। फिल्म ने पहले तीन दिन के अंदर 147 करोड़ रूपये कमाए और अगले 9 दिन के अंदर 110 करोड़ तक हक पहुंच पाई। Read Also: Haryana Govt. : 2024 के मिशन के लिए BJP सरकार आज करने जा रही बड़ी बैठक, जानें क्या लिए जाएंगे फैसले जो उम्मीद टाइगर 3 को लेकर की जा रही थी वो अब टूटती सी नजर आ रही है। हालांकि फिल्म 300 करोड़ के बाक्स आफिस की बढ़ रही है और Tiger 3 World Wide Collection की बात करें तो वो 400 करोड़ के पार जा चुका है।

12 दिन में टाइगर 3 की कमाई

पहले दिन की कमाई---45 करोड़, दूसरे दिन की कमाई--- 59.41 करोड़, तीसरे दिन की कमाई---- 44.34 करोड़, चौथे दिन ---- 21 करोड़, पांचवे दिन--- 17 करोड़, छठे दिन---- 11 करोड़ की कमाई, सातवें दिन की कमाई--- 9 करोड़, आठवें दिन---- 13 करोड़, 9 वें दिन की कमाई---- 18.24 करोड़, 10 वें दिन---- 7.40 करोड़, 11 वें दिन---- 5.75 करोड़, 12 वें दिन की कमाई,,, 4.75 करोड़। Read Also: Some Trains Will Canceled : रेलवे ने दी जानकारी, अगले 3 महीने के लिए इतनी ट्रेन रहेंगी रद्द; चेक कर लें लिस्ट फिल्म का कुल कनेक्शन अब 255 करोड़ पहुंच चुका है और वर्ड वाइड 410 करोड़ पहुंच चुका है। बताया जा रहा है कि टाइगर 3 का बजट 300 करोड़ का है।