Dainik Haryana News

Breaking News : बाप रे! धरती से 35 हजार फीट इतना भयानक दिखता है तूफान, देखें वीडियो

 
Breaking News : बाप रे! धरती से 35 हजार फीट इतना भयानक दिखता है तूफान, देखें वीडियो
Viral Video : तूफान तो आपने बहुत सारे देखे होंगे। ऐसे भयंकर तूफान आते हैं कि सबकुछ उड़ाकर ले जाते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि धरती से 35 हजार फीट की ऊंचाई पर कैसे दिखता है। आज हम आपको एक ऐसा ही वीडियो दिखाने जा रहे हैं जो तेजी से वायरल हो रहा है। बने रहें हमारे साथ। Dainik Haryana News,Video Viral On Instagram(नई दिल्ली): सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और उसमें दिखाया जा रहा है कि धरती से 35 हजार फीट की ऊंचाई पर तूफान कैसा दिखाई देता है। इस वीडियो में तूफान को पास से देखा जा सकता है। बि आसमान में बिजली गरजती हैं तो कैसा नजारा होता है। परम नामक इंटाग्राम पर एक यूजर से इस वीडियो को शेयर किया है जो देखने में ही अजीब लग रहा है। READ ALSO :Indian Railway : भारत में ऐसा रेलवे स्टेशन जहां से ट्रेन गुजरते ही चली जाती बिजली,डर के मारे कापने लगते हैं यात्री 35 हजार की ऊंचाई पर तूफान महज एक चकमता हुआ तारा दिखाई दे रहा है। इसके साथ ही आसमान में बिजली कड़क रही हैं। अभी तक इसे 57 हजार से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं और देखते ही हैरान हो रहे हैं। लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं। किसी ने कहा, ऐसा लग रहा है जैसे लाइट पार्टी चल रही है, दूसरे ने कहा काफी डरावना भी लग रहा है, तीसरे ने कहा, 'इसे देखकर ऐसा लग रहा है 'मानो आकाश में आतिशबाजी हो रही हो, चौथा कह रहा है, यहां तो कॉन्सर्ट चल रहा है, पांचवें यूजर का कहना है, READ MORE :Business Tips : बिना दूध के पनीर बनाकर शुरू करें बिजनेस, आपको होगा बहुत फायदा 'कोई उन बादलों में टॉर्च लेकर इधर उधर भाग रहा है', एक कहता है, 'ये पागलपन जैसा लग रहा है।और भी बहुत से लोगों ने इस नजारे को देखकर कमेंट किए हैं और वीडियो के देखकर उसका मजा भी ले रहे हैं। इस वीडियो को जहाज में बैठकर बनाया गया है। कुछ लोगों का कहना है कि क्या जहाज के यात्री सुरक्षित हैं या नहीं।अगर आप भी इस वीडियो को देखना चाहते हैं तो खबर में वीडियो का लिंक दिया गया है उसमें जरूर देखें।