Dainik Haryana News

Breaking News : एक दिन में 1 हजार चिड़ियों की मौत का कारण बनी ये इमारत

 
Breaking News : एक दिन में 1 हजार चिड़ियों की मौत का कारण बनी ये इमारत
Latest News : बड़ी की दुखद खबर सामने आ रही है, रिपोर्ट का कहना है कि एक दिन में एक हजार छोटे पक्षियों की मौत हो गई है। आइए जानते हैं आखिर किस वजसे से मारे गए ये पक्षी। Dainik Haryana News,Big News Of America(ब्यूरो): शिकागो के उत्तर अमेरिका का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर मैककॅर्मिक प्लेस चर्चा में चल रहा है। प्रवासी पक्षियों की सुरक्षा करने वाली एजेंसी सीबीसीएम की रिपोर्ट के अनुसार पांच अक्टूबर को एक साथ एक हजार पक्षियों के शव पाए गए हैं। जो इमारत की वजह से मारे गए हैं। इसका कारण इमारतों में बनी मोटे कांच की दीवार हैं। शीशे में पक्षियों को खुद की परछाई नजर आती है और वो भ्रमित होकर अपनी चौंच वहां पर मारते हैं जिसके बाद उनको गंभीर चोट आती है। READ ALSO :Australia vs South Africa: आस्ट्रेलिया की एक और हार, साऊथ अफ्रीका की दूसरी जीत ऐसे में पक्षी इस दर्द में कुछ घंटों तक उड़ते रहते हैं उसके बाद उनकी मौत हो जाती है। ऐसा करने से एक साथ वहां पर एक हजार पक्षी मर गए हैं और जो वहां से उड़े हैं उनका अभी तक कोई पता नहीं है। यानी देखा जाए तो एक हजार से भी ज्यादा पक्षी इमारतों की वजह से मारे गए हैं। CBCM की रिपोर्ट से पता चला है कि हर साल एक अरब पक्षी इस मोटी इमारतों की दीवारों से टकराकर मर जाते हैं। CBCM के निदेशक एनेट प्रिंस का कहना है कि एक दिन में एक हजार पक्षियों का मारा जाना बेहद ही दुखद घटना है। रिपोर्ट का कहना है कि जितने पक्षी एक दिन में मारे गए हैं इतने पक्षियों का आंकड़ा एक साल में होता है। इस बार इस घटना ने सभी को हैरान कर दिया है। अमेरिका के बर्ड कंजरवेंसी के ब्रायज लेंज ने कहा है कि हर साल इतने पक्षियों की मौत कांच की दीवारों से टकाराकर होती है लेकिन इस बार से आंकड़ा काफी ज्यादा है। उनका कहना है कि उस दिन इमारत की सभी लाइटें जल रही थी जिसकी वजह से पक्षी और भी ज्यादा भ्रमित हो गए और ज्यादा संख्या में मारे गए हैं। READ MORE :India News : ब्रिटिश म्यूजियम में है भारत की यह अद्भुत चीज अगर इमारतों की बाहर की आधे से ज्यादा लाइटों को बंद कर दिया जाता है तो पक्षियों की मौत को 11 प्रतिशत तक कम किया जा सकता है। मौत का कारण बताया जा रहा है कि उस दिन शहर के ऊपर से तेज तुफान गजरा था जिसकी वजह से पक्षी शहर में नीचे उड़ने लगे और इमारतों से टकरा गए। उस रात को ही करीब 1.5 मिलियन पक्षी काउंटी के ऊपर से उड़ान भर रहे थे जो तूफान की वजह से था। इसी वजह से इतने ज्यादा पक्षियों की मौत देखने को मिली है।