Dainik Haryana News

Brian Johnson insisted on being immortal: अमर होने की जिद के चलते अरबपति खा रहा रोजाना 100 से ज्यादा गोलियां

 
Brian Johnson insisted on being immortal: अमर होने की जिद के चलते अरबपति खा रहा रोजाना 100 से ज्यादा गोलियां
Breaking News: जिनका जन्म हुआ है उनका मरना भी तय है। यह बात जीतनी कड़वी है उतनी ही सत्य भी है। लेकिन अमेरिका के एक बिजनेस ने अमर होने की जिद पाल रखी है, जिसके चलते अरबपति हर वो संभव प्रयास कर रहा है। Dainik Haryana News: America's billionaire Brian Johnson(ब्यूरो):अमेरिका के अरबपति ब्रायन जॉनसन ने अमर होने की एक नामुमकिन जिद( Brian Johnson insisted on being immortal)पाल रखी है। ब्रायन ने कहते हैं कि वो इस शदी में मरना नहीं चाहते हैं। हालांहि में ब्रायन ने अपने डाइट प्लान का भी खुलासा किया है। ब्रायन उस समय चर्चा में आ गए जब उनहोंने अपने यंग बेटे का ब्लड चढ़ावाया। अपनी डाइट प्लान का खुलासा करते हुए बताया कि वह सुबह 11 बजे के बाद खाना नहीं खाता। जवान बेटे का खून चढ़वाने के बाद ब्रायन ने बताया कि इससे कुछ खास फायदा नहीं हुआ। Read Also: Gadar 2 First Day Box Office Collection: गदर 2 ने पहले दिन ही गदर मचाया, बाक्स आफिस पर पहले दिन ही कमाई के सारे रिकार्ड तोड़े इसलिए वो जवान और फिट रहने के हर रोज 110 गोलियां खाते हैं। 11 बजे के बाद खाना बिलकुल बंद कर दिया है। ब्रायन ना फिजिकल रिलेशनशिप बनाता और ना ही कोई गर्लफ्रेंड बनाई है। अमर होने की जिद में यह वयक्ति क्या-क्या कर रहा है और खाने में क्या खा रहा है। यह सब जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। कैलिफोर्निया के टेक मुगल ब्रायन जॉनसन प्रकृति के नियमों को पलटने का मन बना लिया है। वो इस जन्म में मरना नहीं चाहते हैं। 45 साल के अरबपति ब्रायन ने एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए कहा है कि वो 21 वीं शदी में मरना नहीं चाहते हैं। वो ऐसा करने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए तैयार हैं। ब्रायन ने बताया की उनहोंने अपने 17 साल के बेटे का ब्लड चढ़ाया है, लेकिन इससे कोई खास फायदा उनको नहीं हुआ है। Read Also: Canada News : कनाडा के हिंदू मंदिर में खालिस्तानी समर्थकों ने की तोड़फोड़! लेकिन वो इस बात को गलत साबित करना चाहते हैं जो कहते हैं जिसने इस धरती पर जन्म लिया है उसे मरना भी है। अगर इंसान चाहे तो कुछ भी कर सकता है और जितने दिन चाहे उतने दिन जिंदा रह सकता है। ब्रायन ने नारा दिया है मत मरो। और इस बात को साबित करने का प्रण लिया है। कुदरत के नियमों को बदलने की ठान ली है। ब्रायन हर वो कोशिश कर रहे हैं जो ब्रायन को अमर बनाने में सहायक है।