Dainik Haryana News

Bundelkhand Expressway : बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर अब मिलेगी ये सुविधा, इन गांवों को होगा लाभ

 
Bundelkhand Expressway : बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर अब मिलेगी ये सुविधा, इन गांवों को होगा लाभ
UP Latest News : यूपी में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर सरकार नए विकास कार्य करने जा रही है। नए प्रोजेक्ट से पास के बहुत से गांवों को भी लाभ मिलेगा। आइए खबर में जानते हैं किन गांव को होगा लाभ और क्या होगा सरकार का नया प्रोजेक्ट। Dainik Haryana News,Bundelkhand Expressway(ब्यूरो): यूपीडा की और से एक्सप्रेशन आफ इंटरेस्ट का लेटर जारी किया गया है। सरकार की और से पीपीपी मॉडल(PPP Model) को तैयार किया जा रहा है जिसके तहत बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे। यूपी में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे(Bundelkhand Expressway) सबसे पिछले इलाके को जोड़ने का काम करता है और जब यह सोलर पैनल से जगमगाएगा तो पास के गांवों को भी लाभ मिलेगा। सरकार ने इसके लिए काम को शुरू कर दिया है। READ ALSO :Rahul Gandhi flying kiss Row: राहुल गांधी के फ्लाइंग किस ने खड़ा किया नया बवाल

पूरे हाईवे पर होंगे सोलर पैनल :

यूपी एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण( UP Expressways Industrial Development Authority) बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को सोलर पैनल इंस्टॉलेशन के जरिए पूरे हाईवे पर रोशनी होगी और सरकार की यह एक बहुत अच्छी पहल है। सरकार ने कंपनियों के आवेदन मांगे हैं ताकि वो 296 किलोमीटर लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर अपना काम शुरू कर सकें। सोलर को लगाने के लिए एंपैनल करने के लिए निजी कंपनियां अपने सुझाव देंगी। 17 अगस्त को कंपनी अपने अपने सुझाव रखेंगी और उसके बाद ही इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया जाएगा। अगर सरकार को सोलर पैनल लगाने वाली कंपनियों का आवेदन मिल जाता है तो 4 लेन हाईवे पर जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा। 4 लेन में से दो सर्विस लेन हैं और 15 मीटर के करीब पट्टी खाली है जिस पर सोलर पैनल लगाने की तैयारी की जा रही है। READ MORE :Viral Video : समंदर किनारे मस्ती कर रही लड़की को खतरनाक लहरों ने लपेटा, देखें वीडियो

इन गांवों में जाएगी रोशनी!

यूपीडा(UPDA) के सीइओं श्री हरिनाथ का कहना है कि अगर हमारा पीपीपी मॉडल(PPP Model) कामयाब होता है तो हम एक्सप्रेसवे पर लगे सोलर पैनल से हम बिजली बना सकते हैं और पास के गांवों को भी बिजली उपलब्ध करा सकते हैं। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे( Lucknow-Agra Expressway) पर कई जगहों पर सोलर पैनल लगाए गए हैं लेकिन इससे सिर्फ टोल प्लाजा तक के एरिया को राशनी मिल पाती है जो काफी कम है।