Business Idea: 5 हजार रूपये से शुरू करें ये घरेलू बिजनेस, महीने की होगी मोटी कमाई
May 2, 2023, 17:07 IST
Business Tips: 21 वीं शदी चल रही है। सब कुछ बदल चुका है। पहले की तरह कुछ भी नहीं रहा, सब कुछ बदल चुका है। महंगाई का दौर है घर का खर्च चलाना बड़ा ही मुश्किल हो रहा है। ऐसे में करें तो क्या करें ना कोई नौकरी माल रही। दरअसल नौकरी करने वालों को भी घर का खर्च चलाने मे दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। Dainik Haryana News:#Small Business Idea:ऐसे में आपको कुछ समझ नहीं आ रहा की क्या किया जाए किस चीज का बिजनेस किया जाए। हम आपकी इसी समस्या का समाधान लेकर आए हैं। आपके लिए घरेलू बिजनेस लेकर आए हैं जिनमें आप मात्र 7 से 10 हजार रूपये की मशीन लगाकर काम शुरू कर सकते हैं। ये छोटा बिजनेस आपको महीने की अच्छी कमाई करके दे सकता है। Read Also: Haryana News: हरियाणा सरकार का विकास की तरफ एक और कदम, इन जिलों से गुजरने जा रहे नए हाईवे हर रोज इस बिजनेस से आप 1500 से 2000 रूपये की कमाई कर सकते हैं। इस हिसाब से 50 हजार रूपये महीने की अच्छी कमाई हो सकती है। ये बिजनेस 12 महीने तक चलता रहता है। अगर आप करना ही चाहते हैं तो फ्रूट जूस का बिजनेस( Fruit Juice Business) कर सकते हैं। आज का दौर ऐसा है जिसमें लोग जूस पिना पसंद करते हैं। लोग स्वास्थय के प्रति काफी जागरूक हो रहे हैं। लोग फास्ट फूड छोड़ जूस पीना पसंद करते हैं। ऐसे में आपके लिए फ्रूट जूस की शाप करना फायदे का सोदा हो सकता है। इसके जरिए आपको मोटी कमाई हो सकती है। Read Also: Protest In France : पेंशन विरोध प्रदर्शन में 7 लाख लोग उतरे सड़कों पर आप अलग-अलग फलों ई जूस बनाकर बेच सकते हैं। इसमे आपको ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ेगा। कम लागत में ज्यादा मुनाफा कमाने वाला बिजनेस हो सकता है। आप अकेले ही इसे आसानी से चला सकते हैं।