Dainik Haryana News

Business Idea: 20 से 30 हजार रूपये से शुरू करें ये बिजनेस और महीने में करें अच्छी कमाई

 
Business Idea: 20 से 30 हजार रूपये से शुरू करें ये बिजनेस और महीने में करें अच्छी कमाई
Business Tips: आज का दौर ऐसा चल रहा है कि चमक दमक की दुनिया है। महंगाई का दौर है, चाहे खाने पिने की चीज हो यां पहनने की, हर एक चीज बहुत महंगे दामों में मिलती है। इसलिए पैसा कमाना बहुत जरूरी हो गया है। नौकरी करने वालों को ही घर का खर्च चलाना बड़ा ही मुश्किल हो रहा है तो बिना नौकरी वालों की तंगी को आप समझ ही सकते हैं। Dainik Haryana News: Small Business Idea(ब्यूरो):  अगर आप कोई घरेलू बिजनेस करने की सोच रहे हैं कुछ समझ नहीं आ रहा की क्या किया जाए। तो चिंता त्याग दिजिए आपकी इसी समस्या का हल आज हम आपके लिए लेकर आए हैं। नौकरी करने के साथ-साथ भी इस बिजनेस को आसानी से किया जा सकता है। ये एक ऐसा बिजनेस है जिसमें आप जितने पैसे लगाएंगे मुनाफा भी उसी हिसाब से बढ़ता चला जाएगा। लेकिन इस बिजनेस की शुरुआत आप 20 से 30 हजार रूपये लगाकर भी कर सकते हैं। Read Also: Free Ration : राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी सुचना, सरकार ने किया नियमों में बदलाव इससे भी आपको अच्छा खासा मुनाफा होगा। आप मोती की खेती कर सकते हैं। मोती की खेती (Pearl Farming)से आज कल लोग मोटी कमाई कर रहे हैं। अच्छी मोती की पैदावार करने के लिए आपको पहले इससे जुड़ी बातों की जानकारी अच्छे से लेनी होगी। अच्छे से अगर आप इसको सिखेंगे तो आपके लिए उतना ही फायदेमंद होगा।

कितनी लागत में कितना होगा मुनाफा

अगर आप एक एकड़ में मोती की खेती(Pearl Farming) करना चाहते हैं तो पहले आपको एक तालाब बनवाना होगा। तालाब में पानी की उचित व्यवस्था करनी होगी। इसके बाद ही इसमें सीप डाले जाते हैं। अगर आप इसमें 25 हजार सीप डालते हैं, कुछ खराब भी हो जाते हैं तो इसमें आपका 7 से 8 लाख रूपये का खर्च आता है। इसके बाद मोती तैयार होता है। मौती तैयार होने के बाद एक मोती की कीमत 100 रूपये से 200 रूपये तक हो सकती है। Read Also: Salary Hike : कर्मचारियों की सैलरी में हुई बंपर बढ़ोतरी मोती की कीमत उसकी क्वालिटी पर निर्भर करती है। आप अगर 150 रूपये की अवरेज लगाएंगे तो कैलकुलेटर से इसे जुड़े मुनाफे का हिसाब लगा सकते हैं।