Business Idea : विदेश की नौकरी छोड़ शुरू किया बिजनेस, आज खड़ी है 100 करोड़ की कंपनी
Aug 25, 2023, 12:41 IST
Business News : बिजनेस में सफलता की कहानी, पढ़ाई में सफलता की कहानी आपने बहुत सुनी होंगी। ऐसी ही एक कहानी हम आपके साथ आज शेयर करने जा रहे हैं जिसने विदेश की नौकरी छोड़कर अपना बिजनेस शुरू किया और आज 100 करोड़ की कंपनी शुरू कर दी है। आइए खबर में जानते हैं इसके बारे में। Dainik Haryana News,Easy Business Idea(नई दिल्ली): देशभर के बिजनेस आइडियाज हैं जिसे कर आप महीने के लाखों रूपये भी कमा सकते हैं। केला एक ऐसा फल है जो हर कोई खाता है और हर जगह देश विदेश में खाया जाता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं मुंबई के आलोक की जो आज 20 हजार किसानों के साथ मिलकर केले की खेती करते हैं। वो अपने खेत कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग और दूसरे किसानों के साथ भी जुड़े हुए हैं। पहले वो विदेश में नौकरी करते थे लेकिन उनको वहां किसी तरह का लाभ नजर नहीं आया तो अपने देश लौटे और केले की खेती करनी शुरू कर दी। पहले केले के निर्यात में काफी परेशानी झेलनी पड़ी थी। READ ALSO :Weather Update: हरियाणा में 30 अगस्त तक तेज बारिश के आसार, कई जिलों में किया येलो अलर्ट जारी फिलीपींस और इक्वाडोर जैसे देश केले के निर्यात में सबसे पहले नंबर पर आते हैं और इस किसान का भी मुकाबला उनके साथ ही हुआ। लेकिन आलोक ने हार नहीं मानी और अपनी मेहनत से जल्दी ही विदेशों में भी केले को पहुंचाने लगे। आलोक की कंपनी का नाम आलोक अग्रवाल ट्राइडेंटरग्रो नाम से है। केले के बाद पूरे राज्य में फैले हुए हैं और कंपनी हर रोज 2500 टन केला विदेशों में भेजती है। इसके अलावा कंपनी केले से बनने वाले और प्रोडक्ट को भी बनाती और पैसा कमाती है।