Dainik Haryana News

Business Idea:  बिजनेस करना है तो यही करो, रिस्क कम पैसा ज्यादा

 
Business Idea:  बिजनेस करना है तो यही करो, रिस्क कम पैसा ज्यादा
Home Business Idea, Success Business Idea: अगर आपका मन भी बिजनेस करने का है तो सबसे जरूरी बात आपको इसके बारे में कुछ ना कुछ होनी जरूरी है। एक सफल बिजनेसमेन पुरी तैयारी के साथ मैदान में उतरता है। Dainik Haryana News: Small Business Idea(चंडीगढ़): बिजनेस करने के लिए आपको रिस्क तो लेना पड़ेगा। लेकिन बहुत से बिजनेस ऐसे हैं जिनमें रिस्क कम होता है। ऐसा ही एक बिजनेस आइडिया हम आपके लिए लेकर आए हैं, जिसमें कम लागत और रिस्क भी कम है और आप महीने के अच्छे पैसे कमा सकते हैं । पढ़ा लिखा युवा किसी के अंडर 10 से 12 हजार की प्राइवेट नौकरी करने से कतराता है। हर कोई चाहता है कि है उसका खुद का कोई बिजनेस हो और वो अच्छी कमाई करे। अच्छा मकान हो और गाड़ी हो। अब शौंक पुरे करने हैं तो कुछ ना कुछ तो करना ही पड़ेगा। Read Also: Cyber Crime: ठगी का एक और नया तरीका आया सामने, रीचार्ज करते ही खाता से 8 लाख गायब ऐसा ही एक बिजनेस हम आपके लिए लेकर आए हैं। इस बिजनेस से आप बड़ी ही आसानी से महीने की अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं और महीने का खर्च भी निकाल सकते हैं और बचत भी कर सकते हैं। इस बिजनेस की खास बात ये है कि इसमें लागत भी कम है और रिस्क भी, साल के 12 महीने ये बिजनेस चलता है। अगर आप बिजनेस करना चाहते हैं तो दूध से क्रीम निकालने का बिजनेस कर सकते हैं। इसके लिए आपको करना क्या है कि क्रीम नीकालने वाली मशीन लेकर आनी है जो आपको बड़ी ही आसानी से बाजार में 30 से 35 हजार रूपये की मिल जाएगी। Read Also: UP Highway : 12 जिलों से होकर गुजरेगा UP का ये नया एक्सप्रेसवे, 36 करोड़ रूपये की आएगी लागत आप इससे डबल फायदा ले सकते हैं। मशीन से क्रीम निकालकर बेच सकते हैं और क्रीम का घी भी निकाल सकते हैं जो बाजार में आसानी से 500 से 600 रूपये किलो बेच सकते हैं।