Business Man Success Story: कर्ज उठाकर शुरू किया बिजनेस
Jun 11, 2023, 11:54 IST
Success Story: रघुनाथ ने इस बिजनेस के बारे मे घर वालो को बताया तो घर वालों ने साफ मना कर दिया। लेकिन रघुनाथ ने बिजनेस करने के लिए अपना मकान तक गिरवी रख दिया और और भी हर कोई जीवन मे सफल होना चाहता है। कुछ ना कुछ करने की मनसा हर एक के मन मे होती है। Dainik Haryana News: #Business Idea(ब्यूरो):कोई पढ़ लिख कर अफसर बनना चाहता है तो कोई बिजनेसमैन बनना चाहता है। आज हम आपके लिए एक सफल बिजनेसमैन की कहानी लेकर आए है। जब परिवार वालों को अपने बिजनेस आइ्रडिया के बारे में बताया तोे घर वालों ने सख्त मना कर दिया। एक अच्छी नौकरी को छोड़ बिजनेस करने का रिस्क हर कोई नहीं ले सकता। Read Also: Hair Care Tips : रूखे बालों में कमाल की चमक लाता है ये फल, आज ही करें खाना शुरू लेकिन ये काम किया रघुनाथ ने। तेलंगाना के रहने वाले तुला रघुनाथ ने अच्छी सैलरी की नौकरी छोड़ बंटे की बोतल का बिजनेस करने की शुरूआत की। इस काम मे उनका साथ शुरूआत मे घर वालों तक ने नही दिया। रघुनाथ ने बताया की लगभग 10 से 15 साल की बात हो गई मैने बंटे की बोतल का काम पहली बार करीमनगर मे देखा था। तभी रघुनाथ को लगा था कि हमारे यहां भी ये बिजनेस चल सकता है। पैसे उधार लेकर 30 लाख रूपये की लागत से साल 2020 में बंटे की बोतल का बिजनेस शुरू कर दिया। Read Also: Indian Railway : ट्रेन टिकट बुक कराते समय कभी ना करें ये गलती, हो सकता है भारी नुकसान रघुनाथ ने अपने बिजनेस में कुछ नया किया। पहले गोली सोड़ा की बोतल पर वैल्यू वगेरा नही छपे होते थे, लेकिन रघुनाथ ने इसकी शुरूआत की। रघुनाथ ने अपने बिजनेस को करने के लिए हर एक प्रकार से मंजुरी भी ली और रिस्क लेकर अपना सब कुछ दांव पर लगाकर बिजनेस की शुरूआत की और आज रघुनाथ एक अच्छे बिजनेसमैन के रूप मे काम कर रहे हैं और लाखों की कमाई के साथ साथ बहुत से लोगों को रोजगार भी दे रहे हैं।