Dainik Haryana News

Business News: गाय का गोबर बिकता है इतना महंगा, एक किसान ने इस बिजनेस से गांव में बनाया एक करोड़ का बंगला

 
Business News: गाय का गोबर बिकता है इतना महंगा, एक किसान ने इस बिजनेस से गांव में बनाया एक करोड़ का बंगला
Home Business : भारत देश कृषि प्रधान देश है। यहां पर आधे से ज्यादा जनसंख्या ऐसी है जो पशुपालन और कृषि पर निर्भर है। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे किसान की कहानी बताने जा रहे हैं जिसने गाय के गोबर का बिजनेस किया और करोड़पति बन गया है। आइए खबर में जानते हैं इस बिजनेस के बारे में। Dainik Haryana News, Easy Business Idea(ब्यूरो): वैसे तो लोग दूध बेचकर बिजनेस करते हैं और पशुपालन करके भी अपना बिजनेस करते हैं। आज हम आपको गाय के गोबर के बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं जहां से आप करोड़ों रूपये कमा सकते हैं। हालांकि, आपने कभी ये बात सुनी नहीं होगी के कोई गोबर बेचकर भी करोड़पति बन सकता है। लेकिन से बात सच है आज हम आपको ऐसे ही एक किसान की कहानी बताने जा रहे हैं। READ ALSO :Amrit Bharat Station Scheme: विपक्ष पर तंज कसते हुए बोले PM नरेंद्र मोदी ना हमें कुछ करने देंगें ना खुद कुछ करेंगे, इस किसान का नाम प्रकाश नेमाड़े है। जो सोलापुर जिले में सांगोल तालुका स्थित इमदेवाड़ी गांव में रहते हैं। उन्होंने गाय के गोबर से ही एक करोड़ रूपये बचा लिए हैं। अपने गांव में ही इसने एक करोड़ रुपये का बंगला बनाया है जिसका नाम गोधन निवास है। प्रकाश के पास अपनी खुद की सिर्फ 4 एकड़ ही जमीन है। वहां पर पानी की कमी होने के कारण सही खेती नहीं हो सकती थी और ना ही अच्छी उपज। गुजारा ना होने पर उन्होंने फैसला लिया के वो गोपालन करंगे। READ MORE :Post Office की धाकड़ स्कीम, सिर्फ 25 रूपये में मिलेगी ये सौगात

दूध का किया था बिजनेस :

पहले तो प्रकाश ने दूध का ही बिजनेस किया था। जब उनके पास सिर्फ एक ही गाय थी और आज उनके पास 150 गाय हैं। इसके साथ में उन्होंने गोबर का बिजनेस भी शुरू कर दिया। वहां से उनको इतनी ज्यादा सफलता मिली के करोड़ों रूपये की वो कमाई करने लग वो किसानों को बड़ी मात्रा में जैविक खाद् की सप्लाई करते हैं।