Dainik Haryana News

Business News : कुछ ही पैसों से शुरू करें ये बिजनेस, अगले ही महीने कमाने लगेंगे दोगुना पैसा

 
Business News : कुछ ही पैसों से शुरू करें ये बिजनेस, अगले ही महीने कमाने लगेंगे दोगुना पैसा
Home Business : आज हम आपको ऐसे बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं जहां से आपको एक महीने में ही लागत से दोगुनी कमाई होनी शुरू हो जाएगी। आईए खबर में जानते हैं इसके बारे में विस्तार से। Dainik Haryana News,Easy Business Ideas(नई दिल्ली):किसान भाईयों को बिजनेस करने के लिए सरकार भी प्ररित कर रही है और सब्सिडी भी दे रही है। अगर आपको पास भी कुछ जमीन है तो वहां पर आप मधुमक्कखी पालन का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। बागवानी विभाग के अधिकारी डाॅकटर कृष्ण शेरावत का कहना है कि ये एक ऐसा बिजनेस है जिसे आप कम लागत में शुरू कर ज्यादा कमाई कर सकते हैं। READ ALSO :Funny Jokes: दिन में हंसना बहुत जरूरी है शहद को मशीनों की सहायता से निकाला जाता है। बहुत से किसान इस बिजनेस से लाखों रुपए का बिजनेस कर रहे हैं। अगर आपके खेल में मधुमक्खियां है तो आपकी पैदावार में भी बढोतरी होती है। ऐसा करने से फूलों की गुणवत्ता में भी सुधार आता है। मक्खियां फूलो सो रस लेती हैं और उनको अपने छत्ते में इकट्ठा कर शहद का रूप देती हैं। शहद हमारी सेहत के लिए भरपूर माना जाता है।

कैसे करें ये बिजनेस?

सबसे पहले आपको इसकी योजना बनानी होगी। मधुमक्खी के बिजनेस को कानून के दायरे और नियमों का पालन करते हुए हा करना होता है। टैक्स के लिए अपने बिजनेस को रजिस्ट्रेशन करें। आपने बिजनेस के लिए खाता बही को बनाकर रखना है। READ MORE :Chandrayaan 3 First Picture After Landing Moon: चंद्रयान 3 ने भेजी चांद के दक्षिणी ध्रुव की तस्वीर, जिसे पुरी दुनिया ने पहली बार देखा इस बिजनेस को शुरू करने के लिए लाइसेंस लेना होता है। साथ में बीमा भी करवा लें। मधुशक्खी के छत्ते से जब शहर निकल जाता हैतो उसके मोम के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। बिजनेस करने के लिए आपको अच्छी मधुमक्खी की किस्म कि जरूरत होती है जो चार प्रकार की होती है। बवंडर मधुमक्खी,उरांम्बी मधुमक्खी, भारतीय और इतावली मधुमक्खी हैं।