Dainik Haryana News

Business News : महज 4 जोड़ी जूते से शुरू किया बिजनेस, आज हैं 600 करोड़ के मालिक

 
Business News : महज 4 जोड़ी जूते से शुरू किया बिजनेस, आज हैं 600 करोड़ के मालिक
Easy Business Tips : आपने बहुत से लोगों की सक्सेस स्टोरी सुनी होंगी। लेकिन आज हम आपको हरियाणा के दो भाइयों की कहानी बताने जा रहे हैं जिन्होंने महज 4 जोड़ी जूते से अपनी दुकान को शुरू किया था और आज वो 600 करोड़ रूपये की कंपनी खड़ी कर दी है। आइए खबर में जानते हैं इनकी सफलता की कहानी। Dainik Haryana News,Success Story(नई दिल्ली): हरियाणा के करनाल शहर के कमेटी चौंक पर एक पाल बूट हाउस है जिसकी कहानी सुनने के लासक है। साल 1944 में धर्मपाल गुप्ता और उसके पुरूषोत्तम गुप्ता ने एक छोटी सी जूते की दुकान को शुरू किया था। आज उनकी दुकान इतनी ज्यादा फेमस हो गई है कि वहां से हर रोज लाखों रूपये के जूते खरीदे जाते हैं। READ ALSO :Liver Damage : अगर आपका लिवर खराब है तो मिलेंगे यह संकेत आज तक वो 'लिबर्टी शूज ब्रांड' के संघर्ष और सफलता की यात्रा को भी याद करते हैं। जब उन्होंने पहले जूते की दुकान को शुरू किया था वो अपने हाथों से जूते बनाते थे तो सिर्फ चार जोड़ी ही जूते की बना पाते थे। लेकिन उनका मकसद लोगों को स्वदेशी उत्पादों से जोड़ना था। साल 1954 में भाई और भांजे के साथ मिलकर उन्होंने तकनीक को बदलकर जूते बनाने के बिजनेस को बढ़ावा दिया। लिबर्टी शूज नाम के द्वारा कंपनी की नींव रखी गई और जूते क डिजाइनिंग में केंद्रित रहकर उन्होंने नॉन लेदर शूज भी उत्पन्न किए गए 1989 में लिबर्टी कंपनी ने 35 करोड़ रुपये का वार्षिक टर्नओवर प्राप्त किया और आज दुनिया भर में 407 आउटलेट्स और 25 देशों में बिजनेस चल रहा है। वह अपने कर्मचारियों को बेहतर जीवन देने की संभावना कर रहे हैं और देशी उत्पादों का प्रमोशन करना है। आज ना केवल देश बल्कि विदेशों में भी उनके जूते भी बिकते हैं। READ MORE :RBI Orders : जानबूझकर बैंक का कर्जा नहीं देने वालों, अब आपकी खैर नहीं!