Dainik Haryana News

Business News : पराली से इस किसान ने बंजर जमीन को बनाया सोना, जानें कैसे

 
Business News : पराली से इस किसान ने बंजर जमीन को बनाया सोना, जानें कैसे
Haryana Kisan News : आज हम आपको हरियाणा के ऐसे किसान के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने अपनी बंजर पड़ी जमीन को पराली से ही सोना उगाने वाली बना दिया है। आइए जानते हैं इस किसान के बारे में। Dainik Haryana News,Haryana Live News Today(ब्यूरो): हरियाणा राज्य के करनाल जिले का ये किसान विदेश में रहता है। लेकिन जब भी फसल की बुवाई और कटाई का समय आता है तो वह अपने पिता की मदद करने हर 6 महीने बाद अपने घर आता है। हरियाणा में अक्टूबर के महीने में धान की कटाई होती है और उसके अवशेष को पराली कहा जाता है। सरकार पराली को जलाने पर रोक लगा रही है क्योंकि ऐसा करने से प्रदूषण फैलता है और लोगों को सांस लेने में परेशानी होती है। READ ALSO :IAS Success Story: एक ऐसे युवा की कहनी, जिसने IAS बनने के लिए अपनी RBI तक की जोब छोड़ दी सरकार पराली ना जलाने के लिए किसानों को जगरूक कर रही है। ऐसे में करनाल का एक किसान पराली को खाद के रूप में इस्तेमाल करता है। उनका नाम समर्थ सिंह है जिसने 6 साल पहले ही पराली का इस तरीके से प्रबंधन करना शुरू कर दिया था। ऐसा करने से उनकी जमीन की उर्वरक क्षमता में भी बढ़ोतरी होती है और फसल की पैदावार में भी बढ़ोतरी होती है। समर्थ 60 एकड़ की खेती करते हैं जिस खेत में वो धान उगाते हैं उससे बनने वाली पराली को पराली कटर से ही खेत में मिल देते हैं। इसके अलावा कुछ खेत से बेलर की मदद से पराली की गांठ बनवाते हैं और कुछ का प्रबंधन करते हैं। ऐसे में दूसरे किसानों को भी पराली का प्रबंधन करने की सलाह देते हैं ताकि हम प्रदूषण से बच सकें। READ MORE :Dogs Attack : 4 साल के बच्चे पर 30 कुत्तों ने किया हमला, सिर में आए 40 टांके रिपोर्ट में बताया गया है कि पराली को जलाने से प्रदूषण ज्यादा फैलता है जिससे हवा गंदी होती है और हम इसी हवा में सांस लेते हैं जिसके बाद शरीर में सांस से जुड़ी बीमारियां फैल रही हैं। पराली को जलाने से जमीन में उर्वरक तत्व खत्म हो जाते हैं जिसकी वजह से अगली फसल की पैदावार कम हो जाती है। इसलिए खुद को बचाने के लिए पहले अपने आप को सुधारना जरूरी है।