Dainik Haryana News

Business News : 10 हजार रूपये से शुरू करें दमदार बिजनेस, हर माह होगी लाखों की कमाई

 
Business News : 10 हजार रूपये से शुरू करें दमदार बिजनेस, हर माह होगी लाखों की कमाई
Business Tips : हम आपको ऐसे बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमे आपको लागत भी सिर्फ 10 हजार रूपये की होती है। आईए खबर में जानते हैं इस धाकड़ बिजनेस के बारे में पूरी जानकारी। Dainik Haryana News : #Home Business Idea (New Delhi) : अगर आप भी पैसा कमाना चाहते हैं तो बिजनेस करके ही पैसा कमा सकते हैं। आज नौकरी से ज्यादा बिजनेस करने में लोग ध्यान दे रहे हैं। अगर आप बिजनेस करने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको ऐसे बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमे आपको लागत भी सिर्फ 10 हजार रूपये की होती है। आईए खबर में जानते हैं इस धाकड़ बिजनेस के बारे में पूरी जानकारी।

मच्छरदानी का बिजनेस(Mosquito net business) :

READ ALSO :PM Kisan Yojana : 14वीं किस्त को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट, चेक करें लिस्ट में अपना नाम दोस्तों मच्छरदानी का बिजनेस( Mosquito net business) एक ऐसा बिजनेस है जिसका सीजन आज के समय में 7 महीने तक चलता है। लेकिन इसमें आप महज 7 महीने में ही लाखों की कमाई कर सकते हैं। दो तरह की मच्छरदानी बाजार में आपको मिलती है। काॅटन और सिंथेटिक मच्छरदानी( Cotton and Synthetic Mosquito Nets) देखने को मिलती है। दोनों की ही मांग बाजार में देखने को मिलती है। अगर आप एक रोल लेते हैं तो आपको 10 हजार रूपए तक का मिलेगा। READ MORE :OYO मे जाने से पहले जान लें ये बात, वरना हो सकती है जेल एक रोल में से बहुत सारी मच्छरदानी( Mosquito net business) बन सकती हैं। एक सिंगल बेड की मच्छरदानी की लागत 100 रूपये आती है और कीमत 300 रूपये की आती है। वहीं, अगर आप डबल बेड की मच्छरदानी बनाते हैं तो उसकी लागत आपको 200 रूपये की आती है और बाजार में इसकी कीमत 600 रूपये की होती है। आपको कोई ब्रांड की मच्छरदानी लेने की भी जरूरत नहीं है सड़क के किनारे पर ही आप दुकान लगाकर बैठ सकते हैं। लोकल मच्छरदानी को लोग ज्यादातर खरीदते हैं।