Dainik Haryana News

Business Success Story : 5 हजार रूपये से शुरू किया था बिजनेस, खड़ी करी 10 हजार करोड़ की कंपनी

 
Business Success Story : 5 हजार रूपये से शुरू किया था बिजनेस, खड़ी करी 10 हजार करोड़ की कंपनी
Business Tips : अगर आप भी बिजनेस करने की सोच रहे हैं तो उससे पहले आपको हमारी इस खबर को ध्यान से पढ़ लेना चाहिए। क्योंकि आज हम आपको एक ऐसे व्यक्ति की सफलता की कहानी बताने जा रहे हैं जिसे सुनने के बाद आपको पे्ररणा मिलेगी। खबर के साथ अंत तक बने रहें। Dainik Haryana News,Business World(नई दिल्ली): हम आपको एक ऐसी कंपनी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने अपने बिजनेस को महज ही पांच हजार में शुरू की थी लेकिन आज वो 10 हजार करोड़ रूपये का करोबार करते हैं। हम बात कर रहे हैं 'सुगना फूड्स प्राइवेट लिमिटेड'( Sugana Foods Private Limited) की जो आज पूरे देश में मशहूर है। इस कंपनी की स्थापना दो भाईयों ने मिलकर की थी जिनके नाम बी सुंदरराजन और श्री जीबी सुंदरराजन हैं। इन दोनों भाइयों की जोड़ी ने लगातार मेहनत करी और कमाल ही कर दिया। READ ALSO :Haryana News : हरियाणा सरकार ने 22 ग्राम पंचायतों को क्यों भेजा नोटिस, चेक करें लिस्ट में अपना नाम इस बिजनेस से हजारों लोगों को और भी नौकरी दी गई है जिससे उनको रोजगार मिला है। साल 1984 में छोटा सा पोल्ट्री फार्म को शुरू किया था और वह तमिलनाडु के उडूम्पलेट के वाले दो भाइयों ने ही किया था। इस समय साल 1986 में पोल्ट्री फॉर्म में काम आने वाले जो भी औजार, फीड, दवाइयों को भी बेचना शुरू किया, इस तरह से सुगना फूड्स की शुरूआत करी थी। पोल्ट्री फार्म में इस्तेमाल होने वाली चीजें बेचते हुए दोनों भाईयां को पता चला कि किसानों की स्थिति अच्छी ना होने के कारण वो अच्छे तरीके से मुर्गी पालन नहीं कर पा रहे हैं। इसलिए उन्होंने कांट्रेक्ट फार्मिंग को शुरू किया और वो दोनों भाई पोल्ट्रर फार्म मालिकों को चिक्स से लेकर दवाइयां और फीड भी देने लगे। उनका फूड काफी अच्छा था जिससे पोल्ट्र फार्म के मालिकों को फायदा हुआ और वो ज्यादा से ज्यादा मुर्गी का पालन करने लगे। ऐसे में उन दोनों भाइयों के बिजनेस में भी बढ़ोतरी हुई और साल एक साल के 2 हजार का सुगना फूड का टर्नओवर 100 करोड़ रूपये होने लगा। READ MORE :Ranveer&Deepika’s wedding video : टीवी पर पहली बार देखें रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी की वीडियो

अब कमा रहे हैं इतने पैसे :

सुगना फूड्स की वेबसाइट्स के अनुसार, अब कंपनी का टर्नओवर एक साल का 10,750 करोड़ रूपये हो चुका है और उनका बिजनेस 18 राज्यों में फैला हुआ है। कंपनी के पास 70 से ज्यादा हैचरी हैं और 70 फीड मील भी हैं। कंपनी के साथ 40 हजार किसान जुड़े हुए हैं जो साथ मिलकर बिजनेस कर रहे हैं। ये कंपनी अपने फूड को सुगना चिकन के नाम से भी बचेते हैं। सुगना डेलफ्रेज नाम से रिटेल स्‍टोर भी चला रही है।