Business Tips : धमाकेदार बिजनेस, 4 एकड से करें 10 लाख की कमाई
Apr 12, 2023, 17:18 IST
Business News : उनका कहना है कि हमारे प्रदेश में लोग ज्यादातर वैज्ञानिक, औषधीय और नकदी खेती करने लगे हैं जिससे 90 प्रतिशत किसानों की आय में बढोंतरी देखने को मिल रही है । Dainik Haryana News : Business Ideas (ब्यूरो): अगर आप बिजनेस करने के बारे में प्लान कर रहे हैं और किसी बिजनेस आइडिया का इंतजार कर रहे हैं तो हम आपको आज एक ऐसे बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे किसानों कई आय में भी बढोत्तरी होगी और किसान पैसे भी कमा सकेंगे। आईए खबर में जानते हैं इस बिजनेस के बारे में। ये तो आपको पता होगा के आज के समय में किसान भी वैज्ञानिक और औषधीय खेती को कर कमाई कर रहे हैं। ऐसी ही एक कहानी हम आपको राजस्थान के एक किसान की बताने जा रहे हैं जिसने चार एकड में ही करोडों की पूजी को इकट्ठा कर लिया है। भरतपुर के ज्योतिराम गुर्जर( Jyotiram Gurjar of Bharatpur) अश्वगंधा को खेती करते हैं और लाखों रुपए कमाते हैं। READ ALSO : Income Tax Raid : इनकम टैक्स ने बैंकों पर मारी रेड, करोड़ों रुपये की हेराफेरी अश्वगंधा 6 महीने में पककर तैयार होता है उसने बताया के पहले वो दो एकड पर ही इसकी खेती करता था लेकिन लाभ ज्यादा होने के बाद चार एकड(FD) पर इसकी खेती करनी शुरू कर दी। उसने बताया के 6 महीने में एक एकड में करीब पांच किवेंटल की खेती हो जाती है यानी अगर चार एकड में की जाए तो करीब 10 रूपये की कमाई हो जाती है। उनका कहना है कि हमारे प्रदेश में लोग ज्यादातर वैज्ञानिक, औषधीय और नकदी खेती करने लगे हैं जिससे 90 प्रतिशत किसानों की आय में बढोंतरी देखने को मिल रही है । READ MORE : Employes News : कर्मचारियों के खाते में आएंगे 1.20 लाख रूपये! सरकार ने दी बड़ी सौगात