Dainik Haryana News

Business Tips : आपकी भी है गांव में जमीन तो घर बैठे मिलेगा इतना पैसा

 
Business Tips : आपकी भी है गांव में जमीन तो घर बैठे मिलेगा इतना पैसा
New Business Idea : बहुत से ऐसे लोग हैं जिनकी गांव में जमीन है। अगर आपकी भी गांव में जमीन है तो ये खबर आपके काम की है, क्योंकि गांव में जमीन वालों को पैसे मिल रहे हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में। Dainik Haryana News,Easy Business Idea(चंडीगढ़): आपके गांव में जमीन है तो आपके लिए लाभ कमाने का मौका है क्योंकि जमीन पर आप कुछ ऐसा बिजनेस भी कर सकते हैं जिससे आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। आप खेत में कोई अच्छी फसल को उगाकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं। तो चलिए आज हम आपके एक ऐसी ही फसल के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको अपने खेत में उगाने से आप कमाई कर सकते हैं। आप आज एक ऐसी फसल के बारे में जानेंगे जिससे आप मार्केट में बेचकर अच्छाी कमाई करेंगे और अपने परिवार को भी उस फसल का स्वाद चखा सकोग। तो चलिए जानते हैं इस दमदार फसल के बारे में। READ ALSO :Business Idea:- 50 हजार में लगा लो ये मशीन हर घंटे कमाएंगे 500 रूपये तक आसानी से

नींबू की खेती(Lemon cultivation) :

दोस्तों अगर आपकी भी गांव कोई जमीन खाली पड़ी है तो आप नींबू की खेती कर सकते हैं और इसे करने के लिए आपको ज्यादा मेहनत व लागत की भी जरूत नहीं होगी। नींबू में काफी ज्यादा पोषक तत्व पाए जाते हैं और ये पौधा 12 महीने तक फल देने वाला होता है जिसे मार्केट में बेचकर आप अच्छा मुनाफा कमा सके हैं।

मधुमक्खी पालन(Bee keeping) :

शहद सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। ऐसे में अगर आप खेत की खाली पड़ी जमीन पर मधुमक्खी पालन करते हैं तो आपके परिवार को भी शहद मिलेगा और पैसे भी आप कमा सकते हैं। आपको ज्यादा से शुरू करने की जरूत नहीं है आप केवल 10 पेटी से ही इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। सर्दी में आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं क्योकि सर्दी के मौसम में शहद का इस्तेमाल ज्यादा होता है। READ MORE :Sahara Refund : सहारा के निवेशकों के पैसे को लेकर सामन आया बड़ा अपडेट, सरकार कर रही ये विचार

ब्लू बेरी की खेती(Blueberry cultivation) :

आपको ब्लू बेरी की खेती करने के बारे में सोच सकते हैं क्योंकि ब्लू बेरी का पौधा लगाने से आपको अच्छी कमाई हो सकती है। लेकिन ब्लू बेरी के पौधे की आपको देखभाल ज्यादा करनी होती है। ब्लू बेरी की कीमत बाजार में काफी ज्यादा कीमत है और इससे आपको मुनाफा अच्छा होगा। खेती करने से पहले आपको सही ज्ञान, उपकरण और समय की जरूत होती है जिसके लिए आपको कुछ सिखना भी चाहिए होता है।