इस तारीख के बाद नहीं कर पाएंगे Income Tax फाइल
Mar 7, 2023, 18:49 IST
Dainik Haryana News : Income Tax Filling : जैसा की आप जानते हैं इनकम टैक्स को भरने को भरने की प्रकिया शुरू होने जा रही है। ऐसे में अगर आप भी इनकम टैक्स को फाइल करने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगले महीने की 1 तरीख से इनकम टैक्स भरना शुरू हो जाएगा। जानकारी मिल रही है कि 31 जुलाई को इनकम टैक्स को भरने की आखिरी तारीख है। सरकार की और से इस तारीख से आगे कोई भी डेट बढ़ाई नही जाएगी। READ ALSO : Stock Market : निवेशकों की चमकी किस्मत, रॉकेट बना टाटा ग्रुप का ये शेयर हालांकि, पिछली साल इनकम टैक्स को फाइल करने की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया था पर साल इस बारे में कोई उम्मीद नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि, CBDT की और से एक महीना पहले ही लोगों को अधिसुची कर दिया गया है कि इस तारीख को इनकम टैक्स को फाइल होगी और इस तारीख को बंद हो जाएगी। READ MORE : हरियाणा की IAS से क्यों मांगे गए 5 करोड़, जानें इसके पीछे का कारण वहीं, अगर आप किसी कारण से 31 जुलाई तक इनकम टैक्स को फाइल नहं कर पाते हैं तो आप आपके पास लेट फीस का भी विक्लप आता है। आप वहां से ज्यादा पैसे देकर भी इनकम टैक्स को जमा करा सकते हैं।