Business Idea : इस किसान ने एक एकड में उगाई 36 फसलें, हर महीने कर रहे लाखों की कमाई
Mar 15, 2023, 15:56 IST
Business Tips : जानने के लिए बने रहें हमारी खबर के साथ। अकिंत बिहार राज्य के रहने वाले हैं। उन्होनें एग्रीकल्चर में स्नातक की पढाई करी और अपने पिता के साथ खेती करनी शुरू कर दी। उन्होंने एक एकड में 36 मौसमी सब्जियों की खेती करी और पैसे कमा रहे हैं। अंकित का कहना है कि आज के युवा सिर्फ नौकरी के ही पीछे भाग रहे हैं. Dainik Haryana News : (ब्यूरो): किसान को हमारे देश में अन्नदाता का दर्जा दिया जाता है। हमारा भारत देश कृषि प्रधान देश है। यहां की सरकार किसानों की मदद करने के लिए कई प्रकार की योजना चलाती रहती है। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे किसान की सफलता की कहानी बताने जा रहे हैं जिसने एक एकड जमीन में एक साथ 36 फसलों को उगाया और खूब कमाई कर रहा है। आईए खबर में जानते हैं इस किसान की पूरी कहानी। जानने के लिए बने रहें हमारी खबर के साथ। अकिंत बिहार राज्य के रहने वाले हैं। उन्होनें एग्रीकल्चर में स्नातक की पढाई करी और अपने पिता के साथ खेती करनी शुरू कर दी। उन्होंने एक एकड में 36 मौसमी सब्जियों की खेती करी और पैसे कमा रहे हैं। अंकित का कहना है कि आज के युवा सिर्फ नौकरी के ही पीछे भाग रहे हैं वो खेती नहीं कर रहें हैं। मैंने एक एकड में 36 तरीके से खेती की ओर नतीजे आपके सामने हैं और मैं लाखों की कमाई कर रहा हूं। READ ALSO : Group C से वंचित अभ्यार्थी को ग्रुप डी में आवेदन का मिलेगा मौका