Dainik Haryana News

 Business Idea : इस किसान ने एक एकड में उगाई 36 फसलें, हर महीने कर रहे लाखों की कमाई

 
 Business Idea : इस किसान ने एक एकड में उगाई 36 फसलें, हर महीने कर रहे लाखों की कमाई
Business Tips : जानने के लिए बने रहें हमारी खबर के साथ। अकिंत बिहार राज्य के रहने वाले हैं। उन्होनें एग्रीकल्चर में स्नातक की पढाई करी और अपने पिता के साथ खेती करनी शुरू कर दी। उन्होंने एक एकड में 36 मौसमी सब्जियों की खेती करी और पैसे कमा रहे हैं। अंकित का कहना है कि आज के युवा सिर्फ नौकरी के ही पीछे भाग रहे हैं.     Dainik Haryana News : (ब्यूरो): किसान को हमारे देश में अन्नदाता का दर्जा दिया जाता है। हमारा भारत देश कृषि प्रधान देश है। यहां की सरकार किसानों की मदद करने के लिए कई प्रकार की योजना चलाती रहती है। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे किसान की सफलता की कहानी बताने जा रहे हैं जिसने एक एकड जमीन में एक साथ 36 फसलों को उगाया और खूब कमाई कर रहा है। आईए खबर में जानते हैं इस किसान की पूरी कहानी।       जानने के लिए बने रहें हमारी खबर के साथ। अकिंत बिहार राज्य के रहने वाले हैं। उन्होनें एग्रीकल्चर में स्नातक की पढाई करी और अपने पिता के साथ खेती करनी शुरू कर दी। उन्होंने एक एकड में 36 मौसमी सब्जियों की खेती करी और पैसे कमा रहे हैं। अंकित का कहना है कि आज के युवा सिर्फ नौकरी के ही पीछे भाग रहे हैं वो खेती नहीं कर रहें हैं। मैंने एक एकड में 36 तरीके से खेती की ओर नतीजे आपके सामने हैं और मैं लाखों की कमाई कर रहा हूं।   READ ALSO : Group C से वंचित अभ्यार्थी को ग्रुप डी में आवेदन का मिलेगा मौका  

कमा रहे 12 लाख

    अंकित कुमार का कहना है कि वो पहले धान और मक ई की खेती करते थे पर उसमे कमाई काफी कम थी। फिर उसने सब्जी की खेती शुरू की और उसमें भी कोई ज्यादा कमाई नहीं हुए लेकिन उसने कशिश नहीं छोड़ी और आज वो हर महीने के 1 लाख रुपए कमा रहे हैं।   READ MORE :Pension : पेंशन ना बढ़ाने पर, 200 शहरों में विरोध प्रदर्शन  

मां भी करती हैं खेती

    अकिंत की मां भी खेती करती हैं उनका कहना है कि वो झोपड़ी के अंधेरे कमरे में मशरूम की खेती करती हैं और उसे बेचकर साल में पांच लाख की कमाई करती हैं। उनका कहना है कि खेतों में वो जा नहीं सकती हैं इसलिए वों घर की छत पर ही सब्जी को उगाकर बेचती हैं।