Dainik Haryana News

400 दिन वाली FD पर ये बैंक दे रहा जबरदस्त ब्याज, इन निवेशकों को मिलेगा फायदा

 
400 दिन वाली FD पर ये बैंक दे रहा जबरदस्त ब्याज, इन निवेशकों को मिलेगा फायदा
FD Scheme : एफडी भविष्य के लिए पैसा सुरक्षित करने का सबसे बड़ा साधन है। अगर आप भी किसी बैंक में पैसा जमा कराने के लिए एफडी कराने की सोच रहे हैं तो एक बार हमारी खबर को जरूर पढ़ लें, क्योंकि आज हम आपको एक ऐसी एफडी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें धांसू ब्याज मिल रहा है। आइए जानते हैं। Dainik Haryana News,SBI FD Scheme(नई दिल्ली): एफडी में पैसे को लगाना एक बगैर जोखिम कार्य है, जिसमें रिटर्न और ब्याज दोनों ज्यादा मिलते हैं। बैंक की तरफ से जानकारी दी गई है कि वह 400 दिन की एफडी पर 7.1 प्रतिशत से भी ज्यादा का ब्याज दे रहा है। जी हां, दोस्तों हम बात कर रहे हैं अमृत कलश योजना की जिसकी अंतिम तिथि को कई बार बढ़ाया जा चुका है, जो अब 31 दिसंबर की गई है। READ ALSO :Govt. Scheme : इन 2 स्कीमों में करें निवेश, मिलेगा 8 प्रतिशत का ब्याज

जानें कितना मिलता है ब्याज?

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी एसबीआई ने अप्रैल 2023 में अपनी 400 दिनों की स्पेशल टेन्योर वाली अमृत कलश डिपॉजिट स्कीम( SBI Amrit Kalash Deposit Scheme) को री-लॉन्च किया था. इसके बाद से इसकी डेडलाइन को लगातार बढ़ाया जा रहा है जब योजना को लॉन्च किया गया तब 7.10 प्रतिशत की दर से ब्याज दर 400 दिन, के अमृत कलश स्पेशल फिक्सड डिपॉजिट योजना का लाभ उठा सकते हैं। सीनियर सिटजन को योजना के तहत 7.60 प्रतिशत का ब्याज दिया जाता है। एसबीआई अमृत कलश योजना( SBI Amrit Kalash Deposit Scheme) में आप अपनी पास की साखा में जाकर या योनो चैनलों के माध्यम से निवेश किया जा सकता है। एसबीआई स्पेशल एफडी योजना में समय से पहले निकासी और जमा विकल्पों पर श्रणी भी शामिल है। दो करोड़ रूपये से कम की राशि पर 3 से 7 प्रतिशत तक ब्याज दिया जाता है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए दी जाने वाली ब्याज दरें 3.50 और 7.50 प्रतिशत तक ब्याज मिलता है। READ MORE :IAS Success Story: बेटी को कामयाब बनाने के लिए मां ने छोड़े अपने सपने, बेटी मेहनत कर बनी IAS

कौन कर सकता है निवेश?

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अनुसार 400 दिनों के टेन्योर वाली एसबीआई अमृत कलश डिपॉजिट स्कीम( SBI Amrit Kalash Deposit Scheme) में कोई भी व्यक्ति निवेश कर सकता है. हालांकि, निवेशक 2 करोड़ से कम राशि ही अमृत कलश एफडी में निवेश कर सकते हैं.