Alcohol Latest Price : अगर आप शराब के शौकीन हैं तो ये खबर आपको झटका दे सकती है क्योंकि दो दिन पहले ही शराब, देसी, बीअर, अंग्रेजी शराब की कीमतों मे इजाफा हो चुका है। कुछ दिन पहले ही लाइसेंस फीस और आबकारी कर को बढाया गया था जिसके कारण शराब की कीमत में भी इजाफा कर दिया गया है।
Dainik Haryana News : Alcohol Price Hike : शराब एक बहुत ही बुरा पेय पदार्थ होता है। सेहत के लिए ये हानिकारक होता है। डॉक्टर भी इससे दूर रहने की सलाह देते हैं। ऐसे में शराब से जुडी निति में बदलाव किया गया है। मध्य प्रदेश में नई शराब निति को लाया गया है जिसके तहत अब कोई भी शराब की दुकान को स्कूल , कॉलेज होस्टल और मंदिर ,मस्जिद या किसी शैक्षणिक संस्थान के पास नहीं खोलेगा। इन सब से शराब की दुकान 100 मीटर की दूरी पर होनी चाहिए।
शराब की कीमतों में इजाफा
READ ALSO : Kisan News : पोपुलर की खेती कर रहे किसानों की हुई चांदी, कीमतों में हुई इतनी बढोंतरी अगर आप शराब के शौकीन हैं तो ये खबर आपको झटका दे सकती है क्योंकि दो दिन पहले ही शराब, देसी, बीअर, अंग्रेजी शराब की कीमतों मे इजाफा हो चुका है। कुछ दिन पहले ही लाइसेंस फीस और आबकारी कर को बढाया गया था जिसके कारण शराब की कीमत में भी इजाफा कर दिया गया है।
इतनी बढी कीमत
READ MORE : IPS Success Story: लाखों की नौकरी छोड़ UPSC को चुना,जानें सफलता की कहानी बीअर की बात की जाए तो बोतल में 20 रुपए और कैन में 10 रुपए की बढोंतरी की गई है। 42,8 प्रति तीव्रता का पउवा 75 से 90 रुपए का कर दिया गया हे। वहीं 36 डिग्री का पउवा 65 से 70 रुपए का कर दिया गया हे। अंग्रेजी क्वार्टर 15 से 25 तक का कर दिया है। गर्मी के मौसम में बीअर को दारू से ठीक माना जाता है इसमें इलकोहोल की मात्रा कम होती है। आज का युवा बीअर को पीना ज्यादातर पसंद करते हैं जिसके कारण इसकी मांग में इजाफा होता है। एक सुचना मिल रही है कि पूर्व जर्मनी में बीअर के पाउडर को बनाया गया है जो पहली बार हुआ है।