Apple Company Success Story: कम पढ़े लिखे होने के बावजूद, खड़ी कर दी दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी
Mar 8, 2023, 14:32 IST
Dainik Haryana News: I Phone Success Story: आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे है, जिनकी पढ़ाई लिखाई में कुछ खास रूचि नहीं थी। लेकिन उस वयक्ति ने ऐसी कंपनी खड़ी करती जिसके बारे में आप सुनते ही चौंक जाएंगे। एप्पल कंपनी (Apple Company) का नाम तो आपने सुना ही होगा। आज हम आपको एप्पल कंपनी के संस्थापक स्टीव जॉब्स ( Steve Jobs)की। आज हम आपको एक उनके जीरो से लेकर हीरो बनने तक की कहानी बताने जा रहे हैं। Read Also: Indian Railway : इस रेलवे ट्रेक से कई दिनों में स्टेशन पहुंचती है ट्रेन आज एप्पल कंपनी (Apple Company)के प्रोडक्ट हर कोई खरीदना चाहता है। एक छोटी सी दुकान से चलकर आज इतनी बड़ी कंपनी कैसे बनी आज हम आपको इसकी पुरी जानकारी देने वाले हैं। सैन फ्रांसिस्को के कैलिफोर्निया में 24 फरवरी 1955 को जन्मे स्टीव जॉब्स ( Steve Jobs) को शुरू से ही इंजीनियरिंग का शौंक था। बड़े होते-होते उनका शौंक भी बढ़ता चला गया। कालेज में दाखिला लेने के बाद, कुछ ही दिनों बाद स्टीव जॉब्स ने अपने एक मित्र स्टीफन वेज्नियाक के साथ मिलकर कंप्यूटर बनाने का फैसला किया। Read Also: IAS Success Story: आज बन गई IAS अफसर कभी टीना डाबी के साथ करती थी तैयारी 1974 मे उन्होंने इसकी शुरुआत की। इसके बाद 1976 में शुरूआत हुई एप्पल कंपनी की। उनके दवारा बनाया गया कंप्यूटर बहुत सफल रहा। जल्दी ही कंपनी ने मार्केट में अपनी जगह बना ली। लेकिन इसके बाद कंपनी को बड़ा झटका लगा, स्टीव जॉब्स ने 1985 में एप्पल को छोड़ दिया, इससे सब हैरान थे। इसके बाद स्टीव ने साल 1995 में कंपनी को दोबारा जायन किया। इसके बाद साल 2007 में लांच हुआ आई फोन इसके बाद कंपनी को चार चाँद लग गये। आई फोन को आज हर कोई खरीदना चाहता है। Read Also: Karj Maf : किसानों का पूरा कर्ज माफ, सरकार ने लिया फैसला मोबाइल में आई फोन (I Phone) का नाम सबसे ऊपर आता है। आपकी सुचना के लिए बतादें की सटीव जॉब्स ( Steve Jobs)अपनी पहली कमाई से भारत के दोरे पर आए थे। आज आई फोन 14 तक लांच हो चुका है।