Bank News : 5 बैंकों ने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, कहीं आप भी तो नहीं शामिल
Feb 25, 2023, 09:26 IST
Dainik Haryana News (नई दिल्ली): आज के समय में हर किसी का खाता किसी ना किसी बैंक में होता है। अगर आप भी ग्राहक हैं तो ये सुचना आपके काम की हो सकती है। RBI की और से दिशा निर्देश जारी किए गए है कि इन पांच बैंकों में पैसा नहीं लगाना है वरना आपका पैसा वापस नहीं मिलेगा। 5 बैंकों की अर्थिक स्थिति के खराब होने के कारण RBI ने सख्त कदम उठा लिए हैं। आइए खबर में जानते हैं कौन से हैं वो पांच बैंक। 6 महीने तक नहीं करेंगे पैसा ट्रांसफर : Read Also: Rashifal : कल से चमक जाएगी इन जानकों की किस्मत, जानें कौन सही होंगी राशि आपकी जानकारी के लिए बता दें कि RBI की और से 5 बैंकों पर पैसा ट्रांसफर करने के लिए रोक लगा दिया गया है, ये बैंक ना तो RBI के कहे बिना किसी को पैसा दे सकते हैं यानी लोन, और ना ही किसी से पैसा ले सकते हैं यानी निवेश। ये रहे 5 बैंक : Read Also: IMD का अलर्ट जारी, अगले 5 दिनों में होगी तापमान में तेजी से बढ़ोतरी आप भी ये सोच रहे होंगे के आखिर वो कौन से बैंक हैं जिन पर इतना कड़ा प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस लिस्ट में औरंगाबाद (महाराष्ट्र), एचसीबीएल सहकारी बैंक( HCBL Cooperative Bank), लखनऊ (उत्तर प्रदेश), आदर्श महिला नगरी सहकारी बैंक मर्यादित( Adarsh Mahila Nagari Cooperative Bank Limited), शिमशा सहकार बैंक नियमित। बताया जा रहा है कि इन बैंकों के ग्राहक सिर्फ 5 हजार रूपये तक पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं। RBI ने जानकारी दी है कि इन बैंकों में जमाकर्ता बिमा, के्रडिट कार्ड गारंटी से पांच लाख तक की जमा बीमा के लिए भी मांग कर सकते हैं।