Dainik Haryana News

Business Idea : काले टमाटर की खेती करके कमा सकते हैं बहुत सारा पैसा

 
Business Idea : काले टमाटर की खेती करके कमा सकते हैं बहुत सारा पैसा
Business Quotes : अगर आप अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं और बहुत सारा पैसा कमाना चाहते हैं तो लिए हम आपको बताते हैं एक ऐसा आईडिया जिसकी खेती करके आप बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं। यह एक ऐसा बिजनेस है जिसकी भारत में डिमांड बढ़ती जा रही है। तो आईए जानते हैं कि वह कौन सा बिजनेस आइडिया है जिसको करके हम बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं। Dainik Haryana News,Big News (नई दिल्ली) : हम बात कर रहे हैं काले टमाटर के बारे में जिसकी खेती करके आप बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं। आपको बता दें लाल टमाटर के बाद अब काले टमाटर भी आने लगे हैं। अपनी अलग पहचान रखने वाले काले टमाटर  कि लोग खेती करके बहुत पैसा कमा रहे हैं तो आईए जानते हैं क्या है यह बिजनेस का आईडिया जाने विस्तार से। काले टमाटर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह कैंसर जैसी बीमारियों के इलाज में मदद करता है और भी बहुत सी बीमारियों में यह मदद करता है। Read Also : Rabdi Recipe: घर पर पल भर में तैयार कर सकते हैं स्वादिस्ट रबड़ी और आपको बता दें कि काले टमाटर को अंग्रेजी में इंडिगो रोज टोमेटो कहा जाता है जिसकी शुरुआत इंग्लैंड में हुई है। इस काले टमाटर की खेती का श्रेय रे ब्राउन को जाता है। रे ब्राउन ने जेनेटिक म्यूटेशन के जरिए काले टमाटर की खेती की है। काले टमाटर की सफलता पूर्वक खेती करने के बाद अब भारत में भी काले टमाटर की खेती होती है और यूरोप में इको सुपरफूड कहा जाता है। इंग्लैंड की तरह  भारत में भी काले टमाटर की खेती की जा सकती है  यहां की जलवायु भी काले टमाटर के लिए सही है यह खेती लाल टमाटर की तरह ही होती है। इसकी खेती के लिए बेहतर जल निकासी होना जरूरी है और P.H 6 या इससे थोड़ा अधिक होना चाहिए। यह टमाटर लाल टमाटर के मुकाबले थोड़े समय के बाद लगते हैं काले टमाटर। काले टमाटर में लाल टमाटर से ज्यादा औषधीय गुण पाए जाते हैं जो इसको लंबे समय तक ताजा रखते हैं। Read Also :India News : सबसे पहले भारत कौन से राज्य में चली थी बस  इसकी कीमत लाल टमाटर से थोड़ी अधिक है। यह बाहर से काले और अंदर से थोड़ा लाल होता है और इसका स्वाद नमकीन होता है और इस काले टमाटर की खेती पर खर्च लाल टमाटर की खेती जितना ही होता है। इस प्रकार से आप काले टमाटर की खेती करके भी बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए किसी विशेषज्ञ की सलाह जरूरी लेनी है तभी आप इसकी खेती करें।