Dainik Haryana News

Business Idea: नहीं मिली नौकरी तो कोई चींता की बात नहीं, शुरू करें ये बिजनेस और महीने के 2 लाख आसानी से कमाओ

 
Business Idea: नहीं मिली नौकरी तो कोई चींता की बात नहीं, शुरू करें ये बिजनेस और महीने के 2 लाख आसानी से कमाओ
Small Business Idea: आज महंगाई इतनी चल रही है कि रोजगार बहुत जरूरी हो गया है। रोजगार भी ऐसा की जो आपको अच्छी कमाई करके दे सके। बिजनेस करना आज एक बहुत बड़ी जरूरत हो चला है। बहुत से युवा अपना बिजनेस करना तो चाहते हैं, लेकिन कुछ समझ नहीं आता की क्या किया जाए। युवाओं के लिए हम इसी समस्या का समाधान लेकर आए हैं। एक अच्छा बिजनेस आइडिया जिसके चलने की गारंटी है। ये बिजनेस शर्दी हो यां गर्मी चलेगा ही चलेगा। Dainik Haryana News: Home Business Idea(नई दिल्ली): नौकरी नहीं मिल रही यां प्राईवेट नौकरी नहीं करना चाहते तो कोई बात नहीं। इस बिजनेस से शुरूआत करो और महीने के मोटे पैसे कमाएं। आप डायरी प्रोडक्ट में मसहूर कंपनी अमूल के साथ काम कर सकते हैं। अमूल आजकल ट्रेंड में चल रहा है और मार्केट में अमूल के प्रोडक्ट धडाके से बिक रहे हैं। Read Also: Jokes: हंसते हुए रहना चाहिए मुसकुराते रहना चाहिए आप अमूल की फ्रेंचाइजी (Amul franchise)लेकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं। अमूल की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको 300 वर्ग फुट तक की जगह की जरूरत पड़ने वाली है। अगर आपके पास इतनी जगह है तो अमूल आपको आसानी से अपनी फ्रेंचाइजी दे देगा। अमूल की फ्रेंचाइजी(Amul franchise) लेने के लिए आपको 50000 से 100000 तक सिक्योरिटी के तौर पर जमा करवाने होंगें और आपकी इस बिजनेस में 5 लाख तक की लागत आने वाली है। अमूल अपने हर एक प्रोडक्ट पर अलग-अलग कमीशन देता है। अगर आप अमूल की फ्रेंचाइजी लेते हैं तो ये घाटे का सोदा नहीं है। Read Also: Ind vs Aus T20 Highlight: पहले ही मैच में कंगारूओं का घमंड चूर-चूर एक बड़े ब्रैंड की फ्रेंचाइजी लेने से नुकसान होने की उम्मीद बहुत कम होती है। इसलिए दोस्तो शुरूआत करें इस बिजनेस से और महीने के मोटे पैसे कमाएं। आपकी 5 लाख तक की लागत तो ये बिजनेस 3 से 4 महीने में ही पुरा कर देगा।