Business Ideas : इस खेती को करने के लिए सरकार दे रही इतना पैसा
Mar 3, 2023, 18:57 IST
Dainik Haryana News : Business Tips For Money : दोस्तों हमारा भारत देश कृषि प्रधान देश है। यहां के किसान खेती से पूरी दुनिया को खाना देते हैं। ऐसे में अब सरकार भी किसानों की मदद करने के लिए समय समय पर कई तरह की पैसों की मदद देती रहती है जिससे हमारे देश में खेती को और किसानों को बढ़ावा मिल सके। अगर आप भी एक किसान हैं और खेती करते हैं तो आज हम आपको एक ऐसी बेमौसमी खेती( off season farming) के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके लिए सरकार भी पैसों की मदद देती है। आइए खबर में जानते हैं इसके बारे में। दरअसल जिस खेती की हम बात कर रहे हैं वो करेले की खेती है जिसके करने से हरियाणा का एक किसान जिसका नाम नीतीश है वो अच्छी कमाई कर रहा है। Read Also: Vitamin A की कमी से होती है ये बीमारी, बचान के लिए अपनाएं ये टिप्स उसका कहना है कि वो साल में तीन बार करेले की खेती को करता है, और अच्छी कमाई करता है। करेले की बेल को उपर तक ले जाने के लिए उसने अपने खेत में बांस के डडों को गाड़ दिया है जिस पर बेल आसानी से चढ़ जाती है। सरकार की और से चलाई गई योजनाओं का सहारा लेकर नीतीश खूब कमाई कर रहे हैं।अगर आपके पास पैसा नहीं है तो आप सरकार से मदद ले सकते हैं और थोड़ से ही पैसे लगाकर आप अपने खेतों को तकनीक बना सकते हैं। Read Also: VI ने लॉन्च किया सबसे सस्ता और दामदार रिचार्ज प्लान! उनका कहना है कि सरकार की और से खेती को लेकर कई प्रोग्राम होते हैं उसने उनमें भी भाग लेकर कई ऐसी चीजें सीखी जिनसे उन्हें पता चला के आप कम जमीन पर कैसे ज्यादा फसल को उगा सकते हैं और कैसे कमाई कर सकते हैं। नीतीश ने कृषि विभाग से प्रशिक्षण लेकर ये सीखा के आप ड्रिप इरीगेशन और पॉलीहाउस से कैसे ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।