Dainik Haryana News

Business News : किसानों को लाखों का मुनाफा दे रही ये सब्जी, 1 किलो की कीमत 500 रूपये

 
Business News : किसानों को लाखों का मुनाफा दे रही ये सब्जी, 1 किलो की कीमत 500 रूपये
Dainik Haryana News : Business Tips : अगर आप भी पैसा कमाना चाहते हैं, और खेती करके ही कमाना चाहते हैं तो ये सुचना आपके बड़े ही काम की होने जा रही है। आज हम आपको एक ऐसी सब्जी की खेती के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी एक किलो की ही कीमत 500 रूपये है।       हम बात कर रहे हैं लाल भींडी( red okra) की जो किसानों को मालामाल कर रही है। वैसे तो लोग हरी भींडी को ही खाना पसंद करते हैं पर लाल भींडी को खाने का स्वाद ही कुछ और होता है। कई लोग ऐसे होते हैं जिनको दिल की बीमारी होती है ऐसे लोगों के लिए भींडी की सब्जी काफी अच्छी होती है। डॉक्टरों का कहना है कि आपको इसे पका कर नहीं बल्कि सलाद के रूप में ज्यादा इस्तेमाल करना चाहिए।   READ ALSO : Kisan Yojana : किसानों की बल्ले-बल्ले, सरकार दे रही 46 हजार रूपए कैसे की जाती है लाल भींडी की खेती :       अगर आप भी लाल भींडी को अपने खेत में उगाने के बारे में सोच रहे हैं तो सबसे अच्छी बात ये है कि इसे आप हरी भींडी की तरह की उगा सकते हैं। इसके लिए मिट्टी का पीएच(PH) 6.5 से लेकर 7.5 तक होना चाहिए। इस खेती को आप साल में दो बार कर सकते हैं।   READ MORE : Monthly Allowance : अब बेरोजगार युवाओं को हर माह मिलेगा इतना भत्ता     इसकी बुवाई आप फरवरी में भी कर सकते हैं और अप्रैल में भी कर सकते हैं। इसकी सिंचाई आपको मौसम के हिसाब से करनी होगी जैसे फरवरी के महीने में ज्यादा दिनों में व जून के महीने में कम दिनों में इसमें आपको पानी देना होगा। बाजार में इसकी कीमत की बात की जाए तो 500 रूपये किलो इसका रेट है और काफी लोग इसे पसंद करते हैं।