Dainik Haryana News

Business Success Story : महिला ने खुद के दम पर खड़ी की 150 करोड़ की कंपनी, जानें सफलता की कहानी

 
Business Success Story : महिला ने खुद के दम पर खड़ी की 150 करोड़ की कंपनी, जानें सफलता की कहानी
Business Tips : जैसा कि आप जानते है आज के समय में महिलाएं भी नौकरी या बिजनेस करती है। आज के युग में महिलाएं पुरूषों से कम नही है। ऐसी ही एक महिला की कहानी हम आपको बताने जा रहे है जिसने खुद के दम पर 150 करोड़ की कंपनी को खड़ा किया है। आइए जानते है इस महिला के बारे में Dainik Haryana News,Business News ( New Delhi ) : आयशर ट्रैक्टर और रॉयल इनफील्ड बुलेट बनाने वाली कंपनी देशभर में अपने वाहनों के लिए फेम्स है। इस कंपनी का टर्नओवर 80 हजार करोड़ रूपये है। इस कंपनी का ज्यादार रेवेन्यू बाइक सेग्मेंट से आता है,जिसकी कमान सिद्धार्थ देखते है,उनकी बहन सिमरन लाल को भी इस कंपनी में जिम्मेदारी संभालने का मौका मिला था। लेकिन सिमरन ने विरासत में मिले इस काम को करने की बजाय खुद का बिजनेस करने का रास्ता चुना। Read Also : Monalisa New Photo : बैकलेस ड्रेस पहन मोनालिसा ने गिराई हुस्न की बिजली, देख फैंस भी हुए घायल सिमरन की मां ने स्टार्टअप को बढ़ाया और 5 करोड़ टर्नआॅवर वाले बिजनेस को कुछ ही साल में 30 गुना बढ़ा दिया। जहां एक तरफ सिद्धार्थ लाल आइकॉनिक बिजनेस लीडर है जो विरासत में मिली एक कंपनी को एक नई ऊंचाइयों पर लेकर जा रहे है। वहीं सिमरन फैमिली बिजनेस से अलग होकर खुद का बिजनेस खड़ा किया है। सिमरन लाल ने अपनी मां द्वारा बनाई एक छोटी कंपनी को आगे बढ़ाने का फैसला किया. इस कंपनी का नाम गुडअर्थ है. इसकी स्थापना 1996 में हुई थी. सिमरन लाल ने आज अपने दम पर इस कंपनी को 150 करोड़ का बना दिया. एक रोचक तथ्य यहां ये है कि गुडअर्थ सिमरन लाल के दादा मोहनलाल की कंपनी का भी नाम था जिसके साथ पार्टनरशिप में जर्मनी की आयशर भारत आई थी. बाद में मोहनलाल के बेटे और सिमरन व सिड के पिता विक्रम लाल ने आयशर का टेकओवर कर इसे पूरी तरह से भारतीय कंपनी बना दिया था. Read More : Funny Jokes: छोड़ा सारी टेंशन और फनी जोक्स का मजा लिजिए 2002 में मां की कंपनी से जुड़ी सिमरन 2002 में गुडअर्थ के साथ जुड़ी थी। सीईओ बनने से पहले उसने कंपनी में काम किया था। उसने कंपनी को देश की सफलतम लग्जरी लाइफस्टाइल ब्रांड बना दिया। कंपनी फैशन, होम और वैलनेस संबंधी सामान बेचती है. जब उन्होंने कंपनी की कमान सीईओ के तौर पर अपने हाथ में ली तब रेवेन्यू 5 करोड़ रुपये था. 2016-17 तक यह बढ़कर 150 करोड़ रुपये हो गया. इसके बाद के कंपनी के वित्तीय आंकड़े नहीं मिलते हैं. उन्होंने 2017 में अपने पति राहुल राय के साथ मिलकर एक और लाइफस्टाइल ब्रांड की शुरुआत की जिसका नाम निकोबार है. कहां से की पढ़ाई सिमरन लाल ने बैंगलोर यूनिवर्सिटी से हिस्ट्री मास्टर्स किया. इसके बाद वह फैशन पढ़ने के लिए न्यूयॉर्क के फैशन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी चली गईं. गुडअर्थ ने उनकी अगुआई में अपना पहला फ्लैगशिप स्टोर मुंबई में खोला. इसके बाद दिल्ली के पॉश इलाके खान मार्केट में उन्होंने अपना अगला स्टोर खोला. उन्होंने 2013 में अपना बिजनेस ऑनलाइन भी कर दिया. सिमरन लाल दिल्ली में अपने पति व 2 बच्चों के साथ रहती हैं.