Dainik Haryana News

Business Tips : सरकारी इंजीनियर की नौकरी छोड़, हरीश क्यों बने किसान

 
Business Tips : सरकारी इंजीनियर की नौकरी छोड़, हरीश क्यों बने किसान
Business News : आज के समय में सरकारी नौकरी पाना एक बड़ा ही मुश्किल काम माना जा रहा है और जिसे मिल रही है वो छोड़कर खेती करने लग गए हैं। जी हां, दोस्तों आज हम आपको एक ऐसे सख्श की कहानी बताने जा रहे हैं जिसने सरकारी इंजीनियर की नौकरी छोड़कर खेती करना शुरू कर दिया। आइए खबर में जानते हैं उसने ऐसा क्यों किया। Dainik Haryana News :#Home Business Ideas(ब्यूरो): आपके मन में एक ही सवाल पैदा होगा के कोई इंसान जब अच्छी खासी सरकारी नौकरी को छोड़कर खेती करने लगता है क्या वो मूर्ख है। जी नहीं, उसने समझदारी दिखाई और अपना मनपसंद काम किया। आज हम आपको एक ऐसी ही व्यक्ति की कहानी बताने जा रहे हैं जिसने अपनी सरकारी इंजीनियर की नौकरी को छोड़कर खेती करना शुरू किया। READ ALSO :Skin Care : चेहरे पर झाइयों को कम करने के लिए इस्तेमाल करें बस एक ये चीज, घर में ही है उपलब्ध इस सख्श का नाम है हरीश, जो राजस्थान के रहने वाले हैं। दिन रात की मेहनत करने के बाद हरीश को सरकारी नौकरी मिली और उसने अपने सपनों को पूरा कर लिया। लेकिन इसके बावजूद भी हरीश नौकरी से खुश नहीं थे। एक दिन हरीश दिल्ली में लगने वाले कृषि मेले में गए और वहां जाने के बाद उन्होंने नौकरी छोड़ने का फैसला लिया। नौकरी छोड़ते ही उन्होंने जैसलमेर में 120 एकड़ जमीन पर खेती करना शुरू किया। राजस्थान के किसान बाजरा और ज्वार की खेती करते हैं लेकिन हरीश ने एलोवेरा की खेती की जो एक अच्छी खेती मानी जाती है। हरीश ने बार्बी डेनिस किस्म की एलोवेरा को अपने खेतों में लगाने का फैसला लिया। इसकी मांग इंडिया में ही नहीं बल्कि ब्राजील, हांगकांग और अमेरिका में भी होती है। एलोवेरा का इस्तेमाल ब्यूटी प्रोडक्ट्स को बनाने में किया जाता है। READ MORE :Skin Care : चेहरे पर झाइयों को कम करने के लिए इस्तेमाल करें बस एक ये चीज, घर में ही है उपलब्ध

इतने पैसे कमा रहा हरीश :

नौकरी छोड़ने के बाद हरीश साल के करोड़ों रूपये कमा रहा है। हरीश ने जैसलमेर से कुछ ही दूर नेचरलो एग्रो नाम की एक खुद की कंपनी को खोला है। उसने शुरू में एक साथ 80 हजार एलोेवेरा के पौधे लगाए थे। जो पतंजलि के साथ मिलकर प्रोडक्ट्स बनाती है। हरीश जेल और साबुन जैसे उत्पादों के लिए एलोवरा का सप्लायर है। हरीश की कमाई की बात की जाए तो वो साल के दो से तीन करोड़ रूपये की कमाई कर रहे हैं।