Business Tips : 23 साल की लड़की ने बंजर जमीन पर खेती करके रचा इतिहास, हर महीने के कमाती है इतने लाख रूपये
Dec 23, 2023, 12:59 IST
Business News: बहुत से लोग बंजर जमीन को ऐसे ही छोड़Þ देते है। बंजर जमीन पर खेती नहीं करते है आज हम आपको एक ऐसी लड़की के बारे में बताने जा रहे है जिसने बंजर जमीन पर खेती करके लाखों की कमाई की है आइए जानते है इस लड़की के बारे में Dainik Haryana News,Success Tips(New Delhi): 23 साल की एक लड़की ने बंजर जमीन पर खेती करके लाखों रूपये का मुनाफा कमाया है। इस लड़की ने बंजर जमीन पर स्ट्रॉबरी की खेती शुरू की थी।आजकल के युवा इतनी पढ़ाई करने के बाद भी नौकरी के लिए परेशान रहते है। नौकरी न मिलने पर उदास हो जाते है वहीं कुछ युवा ऐसे भी है निराश न होकर अपना बिजनेस करके लाखों रूपये कमाते है। ऐसे ही इस लड़की ने बंजर जमीन पर खेती करके युवाओं के लिए एक मिसाल पेश की है। अब वह हर महीने लाखों की कमाई कर रही है। READ ALSO :Govt. Scheme : बेटियों के लिए शुरू की राजस्थान सरकार की इस योजना ने किया मालामाल, दे रही इतने लाख रूपये झांसी की रहने वाली गुरलीन चावला ने युवाओं के लिए एक मिसाल पेश की है। पढ़ाई पूरी करने के बाद गुरलीन ने कुछ अलग करने की सोची। गुरलीन ने बंजर जमीन पर स्ट्रॉबेरी की खेती शुरू की।गुरलीन ने अपने सपनों को पूरा करने के लिए दिनरात कड़ी मेहतन की। आज गुरलीन हर महीने लाखों रुपयों की कमाई कर रही हैं। हालांकि यह इतना आसान नहीं था। गुरलीन जहां पर रहती हैं वहां गर्मी बहुत पड़ती है। ऐसे में स्ट्रॉबेरी की खेती करके उन्होंने सबको चौंका दिया है। पीएम नरेंद्र मोदी भी गुरलीन की तारीफ कर चुके हैं। गुरलीन ने दिखा दिया कड़ी मेहनत और लगन से हर क्षेत्र में सफलता हासिल की जा सकती है।