Currency Update : नोटों पर क्यों लिखी होती है ये बात मैं धारक को.. रूपये अदा करने का वचन देता हूं?
Mar 11, 2023, 10:04 IST
Indian Currency : नोटों को बनाने का और उनका वितरण करने का जिम्मा RBI का होता है। आपने देखा होगा नोटों पर एक लाइन लिखी होती है कि मैं धारका को.. रूपये अदा करने का वचन देता हूं। तो चलिए आज हम इस लेख के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं कि ऐसा क्या लिखा होता है। लाइन का मतलब जानने के लिए हमारी खबर को जरूर पढ़ें। Dainik Haryana News : Indian Currecny Note : नोट का इस्तेमाल तो हर कोई करता होगा। हालांकि, डिजिटल का जमाना आ गया है लेकिन फिर भी नोट और सिक्के के बिना तो काम नहीं चलता है। जब भी बाजार से कुछ सामान लेने के लिए जाते हैं तो नोट की जरूत होती है। साल 2016 में नोट बंदी हुई और 1000, 500 के नोटों को बंद कर दिया गया उसक बाद नए नोट को जारी किया गया जो आज बाजार में चल रहे हैं। आपने ध्यान दिया के सब कुछ बदल गया पर एक लाइन जो नोटों पर लिखी होती है वो नहीं बदली। ऐसा क्यों? वो लाइन है मैं धाकर को.. रूपये अदा करने का वचन देता हूं। तो चलिए आज हम आपको बताएंगे के इस लाइन का क्या मतलब होता है।