Dainik Haryana News

Dairy Farming : दुधारू पशुओं को खिलाएं ये चारा, बालटी भरकर देंगी दूध

 
Dairy Farming : दुधारू पशुओं को खिलाएं ये चारा, बालटी भरकर देंगी दूध
Dairy Farming News: भारत देश में ज्यादातर किसान खेती करने के साथ पशुपालन भी करते हैं। बहुत से पशुओं में आजकल बीमारी आ रही हैं जिसके कारण पशुओं में दूध की कमी हो रही है। अगर आपके पशुओं के साथ भी ऐसा कुछ हो रहा है तो आज हम आपको ऐसा एक चारा बताने जा रहे हैं जिसके खिलाने से आपका पशु ज्यादा दूध देने लगेगा। आइए खबर में जानते हैं इसके बारे में। Dainik Haryana News,Farming News(ब्यूरो): अगर किसी भी पशु को पौष्टिक दाने और चारे दिए जाते हैं तो उनके शरीर में कम बीमारी आती है। पशुओं को हमेशा अच्छा चारा देना चाहिए ताकि उनसे मिलने वाले दूध से आपको कोई नुकसान ना हो सके। जिस पशु का वजन 550 किलोग्राम है, उसे 25 किलोग्राम की मात्रा में साइलेज चारा देना चाहिए। साइलेज को हरे चारे के विकल्प के रूप में देखा जा सकता है और बढ़िया साइलेज में 85 से 90 प्रतिशत हरे चारे के बराबर पोषक तत्व होते हैं। READ ALSO :Alcohol : बाप रे! इस राज्य की हर 16वीं महिला पीती है शराब साइलेज को खिलाने से पशुओं में दूध की मात्रा काफी ज्यादा हो जाती है और आप दूध का बिजनेस कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं।हरे चारे को कभी भी गड्ढे में नहीं रखना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से लैक्टिक अम्ल बनाता है जो सेहत के लिए सही नहीं होता है। बहुत से किसान पशुओं के लिए भूसा और पुआल का इस्तेमाल करते हैं जो साइलेज के मुकाबले सही नहीं होते हैं। भूसे में प्रोटीन और पोषक तत्व काफी कम पाए जाते हैं। READ MORE :Haryana News: हरियाणा में युवाओं को बड़ा तोहफा, बिना पेपर मिलेगी सीधी नौकरी अगर आप भी अपने पशुओं को सुरक्षित रखना चाहते हैं और बीमारियों से बचाना हैं तो ज्वार, बाजरा, जई का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसमें कार्बोहाइड्रेट की मात्रा ज्यादा पाई जाती है। साइलेज बनाने के लिए गड्ढे ऊंचे स्थान पर होने चाहिए ताकि सही जरीके से तैयार किया जा सके। साइलेज बनाने के बाद आप एक महीने तक इसे खिला सकते हैं।