Dainik Haryana News

Diesel-Petrol : डीजल-पेट्रोल हुआ सस्ता! चेक करें आज के ताजा रेट

 
Diesel-Petrol : डीजल-पेट्रोल हुआ सस्ता! चेक करें आज के ताजा रेट
Diesel-Petrol Price : बढ़ती महंगाई के बीच सरकार ने आम जनता को बड़ी राहत दी है। डीजल- पेट्रोल( Diesel-Petrol) की कीमतों में गिरावट कर दी है जिसके बाद वाहन चालकों को थोड़ी राहत की सांस आई है। आइए जानते हैं कितने रूपये कम हुए डीजल पेट्रोल। Dainik Haryana News,Diesel-Petrol Latest Price(ब्यूरो): दोस्तों डीजल-पेट्रोल( Diesel-Petrol) की कीमतों में तगड़ी कटौती करी गई है। पेट्रोल में 40 रूपये और डीजल में 15 रूपये प्रति लीटर की कटौती करी है। मंत्रायल की और से ताजा नोटिफिकेशन जारी किया है जिसे पेट्रोल के रेट 283.38 रूपये और डीजल के प्राइज 303.18 रूपये प्रति लीटर हैं। दरअसल, हम पाकिस्तान सरकार की बात कर रहे हैं जहां पर डीजल-पेट्रोल के दाम को कम करके सरकार ने आमजन को बड़ी खुशी दी है। सरकार ने साल में दूसरी बार कीमतों में कमी करी है। READ ALSO :Today Rashifal : आज मां दुर्गा इन 5 राशि वाले जातकों को देगी तगड़ा लाभ इससे पहले 30 सितंबर को सरकार की तरफ से पेट्रोल की कीमत में 8 रुपये और डीजल में 15 रुपये की कटौती की गई थी. वित्त मंत्रालय की और से कहा गया है कि ग्लोबल मार्केट(Global Market) में पेट्रोलियम प्रोडक्ट की कीमतों में कमी आने की वजह से डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रूपये में मजबूती आई है जिसकी वजह से डीजल-पेट्रोल( Diesel-Petrol) की कीमतों में कमी देखने को मिल रही है। READ MORE :England vs Afghanistan Highlight : इन प्लेयरस को इंग्लैंड ने ठहराया हार का जिम्मेदार! अगस्त के महीने में भी डीजल-पेट्रोल( Diesel-Petrol) की कीमतों में कमी करी गई थी जिसके बाद पेट्रोल की कीमतें 331 और डीजल की कीमतें 333 रूपये प्रति लीटर हैं। पाकिस्तानी मुद्र ने शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले अपनी मजबूती का सिलसिला जारी रखा है जो 0.35 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ अमेरिका डॉलर के मुकाबले 277.62 रूपये पर बंद हुआ है। शुक्रवार को तेल की कीमत में करीब 6% की बढ़ोतरी हुई, ब्रेंट कू्रड ने फरवरी के बाद से उच्चतम साप्ताहिक लाभ को भी दर्ज किया गया है। डब्ल्यूटीआई क्रूड चढ़कर 87.43 डॉलर पर और ब्रेंट क्रूड 90.70 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है।