Dainik Haryana News

Diesel Petrol Price Today : डीजल-पेट्रोल रेट कम हुए या ज्यादा, चेक करें नई कीमतें 

Petrol Price Today : जैसा कि आप जानते हैं हर रोज सुबह 6 बजे डीजल व पेट्रोल की कीमतों को सरकारी तेल कंपनियों द्वारा जारी किया जाता है। आज 6 फरवरी है और हर रोज की तरह तेल के रेट जारी किए गए हैं। आइए जानते हैं। 
 
Diesel Petrol Price Today : डीजल-पेट्रोल रेट कम हुए या ज्यादा, चेक करें नई कीमतें 

Dainik Haryana News,Today Diesel Petrol Price(नई दिल्ली): गुड रिटर्नस की वेबसाइट की तरफ से जानकारी मिली है कि डब्ल्यूटीआई(WTI) 72.94 डॉलर बैरल है व कू्रड तेल की कीमतें 72.67 डॉलर प्रति बैरल हैं। साल 2022 मई महीने में तेल की कीमतों में बदलाव किया गया था परंतु उसके बाद डीजल-पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है।

READ ALSO :Sri Lanka Arrests 12 Indian Fishermen : भारत के 12 मछुआरे गिरफ्तार, ये बताई वजह

डीजल-पेट्रोल जीएसटी(Diesel-Petrol GST) के दायरे में नहीं आता है जिसकी वजह से राज्य सरकार इस पर वैट(Value Added Taz On Petrol) नहीं लगाती है। राज्य सरकारों द्वारा वैट ना लगाए जाने पर सभी शहरों में इसके रेट अलग-अलग होते हैं। आज हम आपको देश के प्रमुख शहरों में डीजल-पेट्रोल के रेट बताने जा रहे हैं। जानने के लिए बने रहें हमारे साथ। 

चेक करें अपने शहरों के रेट?

READ MORE :99 percent Indians watch TV while having dinner: रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, इतने प्रतिशत भारतीय डिनर करते समय देखते है टीवी

1.बेंगलुरू  पेट्रोल के रेट 101.94 रुपये और डीजल के दाम 87.89 रुपये प्रति लीटर

2.दिल्ली में डीजल के दाम रूपये 92.76 प्रति लीटर व पेट्रोल के रेट रूपये  106.03प्रति लीटर हैं।
3.कोलकाता में डीजल के दाम रूपये  94.27 प्रति लीटर व पेट्रोल के रेट 106.31रूपये प्रति लीटर हैं। 
4.चेन्नई में डीजल के दाम रूपये 94.24प्रति लीटर व पेट्रोल के रेट रूपये 102.63 प्रति लीटर हैं। 
5.मुंबई में डीजल के दाम रूपये प्रति लीटर व पेट्रोल के रेट रूपये प्रति लीटर हैं। 
6.गुरूग्राम में डीजल के दाम रूपये89.59 प्रति लीटर व पेट्रोल के रेट 96.71 रूपये प्रति लीटर हैं। 
7.नोएडा में डीजल के दाम रूपये 90.14 प्रति लीटर व पेट्रोल के रेट रूपये  97.00 प्रति लीटर हैं। 
8.भुवनेशवर में डीजल के दाम रूपये 95.68प्रति लीटर व पेट्रोल के रेट रूपये 103.11प्रति लीटर हैं। 
9.पटना में डीजल के दाम रूपये 94.04 प्रति लीटर व पेट्रोल के रेट रूपये107.24 प्रति लीटर हैं। 
10.लखनऊ में डीजल के दाम रूपये 89.66 प्रति लीटर व पेट्रोल के रेट रूपये  96.47 प्रति लीटर हैं। 
11.चंडीगढ़ में डीजल के दाम रूपये 84.26 प्रति लीटर व पेट्रोल के रेट रूपये  96.20  प्रति लीटर हैं। 
12.हैदाराबाद में डीजल के दाम रूपये 97.82 प्रति लीटर व पेट्रोल के रेट रूपये109.66प्रति लीटर हैं। 
13.जयपुर में डीजल के दाम रूपये  93.72 प्रति लीटर व पेट्रोल के रेट रूपये108.48 प्रति लीटर हैं। 
14.त्रिवेंद्रम में डीजल के दाम 98.27 रूपये प्रति लीटर व पेट्रोल  के रेट रूपये 109.45 प्रति लीटर हैं।