Dainik Haryana News

Direct Tax Collection : 10 सालों में टैक्सपेयर्स में 160 प्रतिशत का उछाल, टैक्स कलेक्शन ने सरकार की भर दी झोली 
 

CBDT Report : जैसा कि आप जानते हैं सालाना इनकम पर सरकार आपसे टैक्स लेती है। हर इनकम के लिए दो टैक्स स्लैब हैं। आप अपनी मर्जी के अनुसार पुराने या नए टैक्स रिजीम को चुन सकते हैं। सरकार की तरफ से आंकड़े जारी किए गए हैं कि पिछले 10 सालों में टैक्सपेयर्स की संख्या में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है जिससे सरकार के राजस्व में वृद्धि देखने को मिली है। आइए खबर में जानते हैं हर साल कितने लोग भर रहे हैं टैक्स।
 
Direct Tax Collection : 10 सालों में टैक्सपेयर्स में 160 प्रतिशत का उछाल, टैक्स कलेक्शन ने सरकार की भर दी झोली 

Dainik Haryana News,Direct Tax Collection In 2023(चंडीगढ़): इनकम टैक्स विभाग की तरफ से आंकड़े जारी करते हुए खुशी व्यक्त की है और कहा है कि पिछले 10 सालों में आइटीआर(ITR) भरने वालों की संख्या में दोगुने से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिली है। सीबीडीटी की तरफ से आंकड़ों को जारी करते हुए बताया है कि 2022-2023 में 7.78 करोड़ लोगों ने इनकम टैक्स भरा है।

यानी पिछले 10 सालों में टैक्स भरने वालों की संख्या 7.78 करोड़ बढ़ गई है। साल 2013-14 में 3.8 करोड़ लोगों ने इनकम टैक्स भरा था, उस साल की तुलना में इस साल भरे जाने वाले टैक्स 104.91 प्रतिशत अधिक है। इस अवधि में नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 2022-23 में 160.52 प्रतिशत बढ़कर 16,63,686 करोड़ रुपये रहा. वहीं, 2013-14 में यह 6,38,596 करोड़ रुपये था।

READ ALSO :Income Tax Raid in Noida:नोएडा में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की रेड, हाथ लगा बड़ा खजाना

31 दिसंबर 2023 तक इतने लोगों ने भरा टैक्स?

एसेसमेंट ईयर 2023-24(Assessment Year 2023-24) के की बात की जाए तो 31 दिसंबर तक 8.18 करोड़ लोगों ने टैक्स को जमा कराया है। पिछले साल यह संख्या 7.15 करोड़ थी। 2023-24 के एसेसमेंट ईयर में 9 फीसदी से ज्यादा इनकम टैक्स दाखिल किए गए हैं।


18.23 लाख करोड़ का है टारगेट :

सरकार की तरफ से इस साल डायरेक्ट टैक्स का टारगेट 18.23 लाख करोड़ जुटाने का है। यह पिछले साल के मुकाबले 9.75 प्रतिशत ज्यादा है जो 16.61 लाख करोड़ रूपये था। 

READ MORE :Fake Income Tax Officer Cheated Jewelers:नकली इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर लगाया ज्वेलर्स को लाखों का चुना खूब दिखाई रोब


कितना बढ़ा सरकार का टैक्स कलेक्शन?

सीबीडीटी के आंकड़ों को देखा जाए तो ग्रॉस डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 2022-23 में 173.31 प्रतिशत से बढ़कर 19,72,248 करोड़ रूपये रहा जो वित्त वर्ष 2013-14 में 7,21,604  करोड़ था। Direct Tax - GDP Ratio 5.62 प्रतिशत से बढ़कर 6.11 प्रतिशत हो गया. हालांकि, कलेक्शन कॉस्ट बढ़कर 2022-23 में 0.57 प्रतिशत हो गई जो 2013-14 में 0.51 प्रतिशत था.