Elon Musk : एलन मस्क एक बार फिर बने दुनिया के सबसे अमीर आदमी, जानें कितनी है संपत्ति?
Dec 30, 2023, 09:33 IST
Elon Musk Is Richest Man in The World : जैसा कि आन जानते हैं एलन मस्क टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ( Elon Musk CEO of Tesla and SpaceX) हैं, हाल ही में आंकड़े सामने आए हैं और बताया गया है कि एलन मस्क एक बार फिर से दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन गए हैं। आइए खबर में जानते हैं उन्होंने किसे पीछे छोड़ा है। Dainik Haryana News, Richest Man in The World Is(नई दिल्ली): एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन गए हैं, इससे पहले यह खिताब फ्रांसीसी लक्जरी टाइकन बर्नार्ड अरनॉल्ड के नाम था, ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, साल 2022 में एलन मस्क को 138 अरब डॉलर का नुकसान हुआ था. इसके बाद दुनिया के सबसे अमीर शख्स बर्नार्ड अरनॉल्ट( Bernard Arnault, the richest man in the world) बन गए थे. गौरतलब है, कि मस्क ने गुरूवार को अतिरिक्त 95.4 अरब डॉलर कमाए हैं, और लग्जरी उत्पादों की मांग में कमी देखने को मिल रही है। इसके साथ ही LVMH- Moët Hennessy Louis Vuitton SE के शेयरों में गिरावट देखने को मिली. इसके दो बड़े जिन्होंने एलन मस्क को दोबारा दुनिया में सबसे अमीर बना दिया है। READ ALSO :Mahindra & Mahindra : महिंद्रा एंड महिंद्रा पर ठुका करोड़ों रूपये का जुर्माना, जानें वजह!