Dainik Haryana News

First Rapid Rail : देश में इस दिन दौड़ेगी पहली रैपिड रेल, PM Modi करेंगे उद्घाटन

 
First Rapid Rail : देश में इस दिन दौड़ेगी पहली रैपिड रेल, PM Modi करेंगे उद्घाटन
First Rapid Rail In India : देशवासियों को काफी दिनों से रैपिड रेल का इंतजार हो रहा है जो अब खत्म होने जा रहा है। पीएम मोदी इस ट्रेन का जल्द ही उद्घाटन करने जा रहे हैं। आइए खबर में जानते हैं किस दिन दौड़ेगी ये ट्रेन। Dainik Haryana News,RAPIDX(चंडीगढ़): देश के प्रधानमंत्री रेलवे नेटवर्क को पहले नंबर पर लाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। अगले ही सप्ताह देश की पहली रैपिड रेल ट्रांजिट RAPIDX पटरियों पर दौड़ती नजर आएगी और आप उसमें सफर कर सकेंगे। यूपी के सीएम योगी जी ने बैठक करी और इसके दौरान सभी कामों को जल्द से जल्द पूरा करने के आदेश जारी किए हैं। उन्होंने वसुंधरा सेक्टर 8 में पीएम के जनसभा स्थल और साहिबाबाद रैपिड एक्ट स्टेशन का निरिक्षण भी किया है। READ ALSO :Breaking News : इन लोगों के खाते में आएंगे 10-10 हजार रूपये, जानें पूरी डिटेल मोदी जी 20 अक्टूबर को इसका उद्घाटन कर सकते हैं। इस ट्रेन को सबसे पहले दिल्ली मेरठ गाजियाबाद कॉरिडोर 17 किलोमीटर लंबे खंड को शुरू किया जाएगा। इस कॉरिडोर की लंबाई 82 किलोमीटर की हैजिसका हिस्सा 14 किलोमीटर दिल्ली में है। बाकि का 68 किलोमीटर का हिस्सा यूपी में है। आरआरटीएस(RRST) एक ऐसा रेल नेटवर्क तैयार कर रहा है जिसे दिल्ली की लाइनों को जोड़ा जाएगा। ये पानीपत, अल्वर और मेरठ जैसे शहरों को भी जोड़ने का काम करेगा। दूसरे चरण की बात की जाए तो वह मेरठ साउथ तक किया जाएगा। तीसरे चरण में साहिबाबाद से दिल्ली तक पूरा किया जाएगा। रैपिड रेल दिल्ली और मेरठ के बीच में दौड़ेगी जो 55 किलोमीटर का सफर तय करेगी। देश की पहली रैपिड ट्रेन की स्पीड 180 किलोेमीटर प्रति घंटे की रफ्तार भर सकती है और पटरियों पर यह 160 की स्पीड से चलेगी। इस ट्रेन का डिजाइन बुलेट ट्रेन की तरह किया गया है जो 6 कोच वाली है। यह ट्रेन एक घंटे में ही 100 किलोमीटर का सफर तय करेगी। READ MORE :Aaj Ka Rashifal : जाने आज कैसा रहेगा आपका दिन इन ट्रेनों में पुरूषों के मुकाबले महिलाएं ज्यादा सफर करेंगी। सबसे पहले इस ट्रेन को साहिबाबाद, गाजियाबाद, दुहाई और गुलधर के बीच में चलाई जाएगी। दरवाजा खोलने के लिए इसमें पुश बटन होगा और बहुत सी खास सुविधाएं भी आपको मिलेंगी। ट्रेन की सीटें 2 गुना 2 की होंगी जिन पर आप आराम से सफर कर सकते हैं। हर एक कोच में 10 सीट दी जाएंगी।