Dainik Haryana News

Global Business Summit : देश में बनेगा 2 लाख KM का नेशनल हाईवे, परिवहन मंत्री ने किया ऐलान

 
Global Business Summit :  देश में बनेगा 2 लाख KM का नेशनल हाईवे, परिवहन मंत्री ने किया ऐलान
Dainik Haryana News : Global Summit 2023 : बिजनेस समिट चल रहा है और इसके दूसरे दिन परिवहन मंत्री नितिन गडकरी इसमें पहुंचे और उनके द्वारा ऐलान किया गया है कि देश में फ्लेक्स कारे( flex car) आने जा रही है और कचरे से देश में सड़के बनाई जागंगी।       हाल ही में मंत्री की और से ऐलान किया गया है कि देश में साल 2025 तक 2 लाख किलोमीटर का नेशनल हाईवे(National Highway) बनने जा रहा है। मंत्री जी का कहना है कि भारत की सड़कों को अमेरिका जैसी सड़कों को बनाने के लिए सरकार की और से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।   Read Also: Panchak : कल से शुरू होने जा रहे पंचक, 5 दिन ना करें ये काम, वरना हो सकता है भारी नुकसान   उनका कहना है, 16 हजार किलोमीटर का रोड कॉन्ट्रैक्ट ( road contract)करने का लक्ष्य रखा गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हर रोज 38 किलोमीटर का हाईवे बन रहा है और तेजी से इस पर काम किया जा रहा है। इस हाईवे के बनने के बाद दिल्ली से हरिद्वर, अमृतसर, देहरादून, श्रीनगर आदि की दूरी कम हो जाएगी और यात्रियों को आने जाने में सुविधा रहेगी।       कचरे से बनने जा रही सड़कें :   Read Also: Earthquake : दूसरी बार फिर तुर्किये में भूकंप से हिली धरती   परिवहन मंत्री(T ransport Minister) का कहना है कि जोजिला टनल( Zojila Tunnel) को साल 2024 तक पूरा कर दिया जाएगा और सरकार की और से कचरे से बनाई जाने वाली सड़कों के निर्माण के बारे में सोचा जा रहा है, जो देश में जल्द ही देखने को मिलेंगी। इस हाईवे की लंबाई 1386 किलोमीटर की होगी और दिल्ली से मुबंई तक जाने में 12 घंटे लगेंगे, दिल्ली से जयपूर जाने में 2 घंटे का समय लगेगा।