Dainik Haryana News

GST : बड़ी खबर: GST में सरकार करने जा रही ये बदलाव!

 
GST : बड़ी खबर: GST में सरकार करने जा रही ये बदलाव!
GST : केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एंव सीमा शुल्क बोर्ड के जीएसटी(GST) नीति प्रकोष्ठ का कहना है कि फर्जी पंजीकरण और रसीदों को जारी करने का काम रूकने का काम बंद नहीं हो रहा है। ऐसे में सरकार के पैसों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ता है। Dainik Haryana News :#GST News(ब्यूरो) : सरकार की और से जीएसटी को लेकर बड़ी अपडेट सामने आती रहती है। कई बार हमने गलत जीएसटी(GST) को भी देखा है जिसके बाद लोगों को परेशानी होती है। इस गलत और फर्जी जीएसटी(GST) से बचने के लिए सरकार की और से बड़ी खबर सामने आ रही है। सरकार की और से गलत जीएसटी से बचने के लिए और अनुचित फायदे से बचाने के लिए सरकार की और से आने वाले दो महीने एक खास अभियान चलाया जाएगा जिसके बाद लोगों को फायदा होगा। READ ALSO :Cholesterol : कोलेस्ट्रॉल के मरीज आज ही कर लें इन चीजों से परहेज, वरना हो सकती है बड़ी परेशानी 

सरकार के पैसे का होता है नुकसान :

केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एंव सीमा शुल्क बोर्ड के जीएसटी(GST) नीति प्रकोष्ठ का कहना है कि फर्जी पंजीकरण और रसीदों को जारी करने का काम रूकने का काम बंद नहीं हो रहा है। ऐसे में सरकार के पैसों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ता है। READ MORE : IAS Success Story: सेल्फ स्टडी कर वो कर दिखाया जिसे करने में बहुत ही कम लोगों सफलता पाते हैं, जानें आईएएस के सफलता की कहानी

CBIC ने कही ये बात :

सीबीआईसी(CBIC) की और से जानकारी दी जा रही है कि केंद्र और राज्य दोनों ही सरकारें 16 मई से लेकर 15 जुलाई तक एक अभियान को चलाएगी जिसके तहत सही जीएसटी(GST) की पहचान की जाएगी और फर्जी जो बिल होते हैं उनको बाहर करने का भी काम किया जाएगा। हाल ही की बात की जाए तो जीएसटी(GST) में अभी 1.39 करोड़ करदाता पंजीकृत हैं जिनमें से अभी तक भी सही और गलत का पता नहीं चला है। इस अभियान के तहत फर्जी पंजीकरण को बाहर कर दिया जाएगा। जो भी पंजीकरण फर्जी हैं और अवैध तरीके से होते हैं उनको बाहर करने का काम किया जाएगा।