Dainik Haryana News

Home Business Idea : 10 हजार में नहीं, इतने रूपये किलो बिकते हैं आपके सिर से झड़े हुए बाल

 
Home Business Idea : 10 हजार में नहीं, इतने रूपये किलो बिकते हैं आपके सिर से झड़े हुए बाल
Easy Business : गांव और शहरों में आपने देखा होगा महिलाओं के सिर से झड़े हुए बाल लेने के लिए आते हैं। ऐसे में वो आपसे सिर्फ 4 हजार रूपये किलो बाल ही लेते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि ये 4 हजार नहीं बल्कि काफी महंगे बिकते हैं। इसी बात को आज हम आपको बताने आए हैं। आइए खबर में जानते हैं। Dainik Haryana News, Hair Business Idea(ब्यूरो): हम सैलून में अपने बालों को कटवाने के लिए जाते हैं और कटे बालों को वहीं पर छोड़कर आ जाते हैं। झड़े हुए जो बाल होते हैं उनका तो कमाल ही होता है। क्या आप जानते हैं आपके इन बालों से करोड़ों रूपये का लोग बिजनेस कर रहे हैं और महीने के करोड़ें रूपये कमा रहे हैं।

जाने कितने रूपये किलो बिकते हैं बाल?

READ ALSO :Urfi Javed: उर्फी जावेद ने पहना कुछ ऐसा कि देखने वालों ने गर्दन झुका ली गली में जो बाल खरीदने के लिए आते हैं वो सिर्फ 4 हजार रूपये किलो ही आपके कीमती बालों को लेते हैं लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें, ये बाल 30 हजार रूपये किलो बिकते हैं। बालों को लोगों से खरीदा जाता है और करोड़ों रूपये में विदेशों में भेजा जाता है। जैसे, चीन, मलेशिया, थाईलैंड, बांग्लादेश, श्रीलंका, मालदीव, बर्मा में बेचा जाता है. READ MORE :Haryana : 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को हरियाणा सरकार दे रही फ्री में सफर करने का मौका! मंदिरों में जो बाल दान किए जाते हैं वहां से भी बालों का बड़ा हिस्सा कंपनी लेती हैं और अपने बिजनेस का हिस्सा बना लेती हैं। इन बालों को वैसे का वैसा ही विदेशों में भेज दिया जाता है और वहां पर विग बनाई जाती है। विग के लिए लोग काफी महंगी कीमत देकर जाते हैं। वहां पर बहुत से बाल ऐसे होते हैं जिनकी कीमत 7 से 8 हजार रूपये किलो बेचा जाता है लेकिन कुछ लंबे बालों को 25 हजार और 30 हजार रूपये किलो भी दिया जाता है।