Home Loan : होम लोन लेने वालों ने इतने दिन तक नहीं भरी लोन की किस्त तो बैंक करेगा ये काम
Oct 25, 2023, 16:30 IST
Home Loan Rules : बैंकों की और से बहुत से लोन दिए जाते हैं जिनमें से एक है होम लोन। बहुत से लोग होते हैं जो अपने घर पर लोन लेकर काम करते हैं और अपनी आर्थिक स्थिति को ठीक करते हैं। आज हम आपको होल लोन लेने वालों के लिए कुछ ऐसी जानकारी देने जा रहे हैं जिसे सुनने के बाद आप भी हरकत में आ जाएंगे। Dainik Haryana News,Home Loan Rules (Home Loan): जो लोग नौकरी करते हैं उनको होम लोन आसानी से मिल जाता है। ऐसे में लोन की हर महीने ईएमआई भरनी होती है। बहुत से लोगों के साथ ऐसा होता है कि लोन की किस्त भरने में चूक जाते हैं। होम लोन को सिक्योर लोन के रूप में रखा जाता है। इसलिए लोन लेने वाले को गारंटी के रूप में कुछ संपत्ति गिरवी रखनी होती है जिसके बाद ही लोन बैंक की और से पास किया जाता है। READ ALSO :Diwali Business Idea: दिवाली से पहले ही शुरू कर लो ये बिजनेस, जल्दी ही लगेगा सरपट दौड़ने अगर एक ईएमआई का भुगतान करने में देरी हो जाती है तो बैंक या अन्य वित्तीय संस्था का ये मानना होता है कि किसी कारण से ईएमआई में देरी हो सकती है। लेकिन उसके बाद जब दूसरी किस्त भी नहीं चुकाई जाती है तो बैंक की और से ग्राहकों को नोटिस भेजा जाता है और ईएमआई को भरने का आग्रह किया जाता है। जब तीसरी बार किस्त का भुगतान नहीं किया जाता है तो फिर से एक और नोटिस ग्राहक की और से दिया जाता है। तीन ईएमआई(EMI) को भी नहीं भरा जाता है तो बैंक उसे डिफॉल्टर घोषित कर दिया जाता है और उसके बैंक खाते को एनपीएस(NPS) माना जाता है। अन्य वित्तीय संस्थाओं के मामले में यह सीमा 120 दिन की होती है. इस समय सीमा के बाद बैंक वसूली प्रक्रिया के बारे में सोचने लगता है।